वानिया सेख के परिजन से मिलने पहुंचें भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद
सोमवार को सुभारती विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा मृतक वानिया सेख के परिवार से मिलने पहुँचे चंद्रशेखर आजाद उन्होंने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की माँग की..
सोमवार को मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा मृतक वानिया सेख के परिवार से मिलने पहुँचे और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की माँग रखी।
मीडिया से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा
पीड़ित परिवार को विश्वास दिला रहा हुं की दुःख की इस घड़ी में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मिलने से एक दिन पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पोस्ट करके बताया था
मेरठ की रहने वाली 20 वर्षीय होनहार छात्रा बहन वानिया शेख़ के परिवार से मिलने कल मेरठ जा रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरठ जिले में बहुजन समाज के साथ कई गम्भीर घटनाएं अत्याचार हुऐ हैं जिनमें अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। आगे भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कल सभी पीड़ित परिवार और उनके घर पर जाकर मिलकर न्याय की लड़ाई को मजबूत करूंगा।
मामला वानिया सेख के साथ सिद्धार्थ नाम का लड़का छेड़खानी किया था
शुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में BDS छात्रा वानिया शेख़ ने छत से कूद गई थी. वानिया सेख लेकीन बची नही.
वानिया सेख के साथ पढ़ने वाले एक मनचले सिद्धार्थ पंवार, ने सरेआम वानिया के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर सबके सामने क्रूरता से पीटा था.. वानिया सेख को न्याय न मिलने पर छत पर से छलांग लगा दी थी और तत्काल उसकी मृत्यु हो गई थी..
What's Your Reaction?