जनता की सेवा करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है, बोली विधायक गायत्री त्रिवेदी
भीलवाड़ा: विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। महंगाई के इस दौर में महिलाओं और आमजन सहित प्रत्येक वर्ग को राहत देने के लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग, प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किए गए हैं ताकि आमजन को महंगाई से राहत मिल सके।
विधायक गायत्री त्रिवेदी मंगलवार को रायपुर उपखण्ड की ग्राम पंचायत भींटा में आयोजित महंगाई राहत स्थाई कैंप में मौजूद जनसमूह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को एक ही छत के नीचे लाभान्वित करने के लिए महंगाई राहत कैम्प प्रारम्भ किए जा रहे है। शिविर में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है तथा मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड भी उपलब्ध कराए जा रहे है। ऐसी लाभकारी योजनाएं देश के किसी भी राज्य में नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी भी केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकता है। शिविरों में पंजीयन का उद्देश्य आमजन को उनके खाते के माध्यम से राहत प्रदान करना है। पंजीकरण के बाद ही बजट घोषणाओं के बढ़े हुए लाभ मिल सकेंगे। गहलोत साहब द्वारा राजस्थान में चलाई जा रही योजनाओं से राजस्थान हर क्षेत्र में माॅडल राज्य बन रहा है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे है। इन कैम्पों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होेने कहा कि मुख्यमंत्री ने घरेलू और कृषि बिल में छूट देते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा योजना का दायरा बढ़ाया है जबकि पशुओं का बीमा करने के साथ-साथ रसोई तक फूड पैकेट पहुंचाये जाएंगे। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत मिलेगी।
पीसीसी सदस्य रणदीप कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गहलोत सरकार आमजन के साथ खड़ी है। महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इन कैम्पों द्वारा घर-घर तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कैम्पों से मिल रही राहत से गरीब परिवारों में पैसों की बचत होगी, जिससे उनके बच्चों का भविष्य संवरेगा। एक परिवार को अनेक योजनाओं का लाभ मिलेगा। इन योजनाओं के लाभ से प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 5 से 6 हजार रूपये तक का लाभ होगा। उन्होने कहा कि एलपीजी गैस, पेंशन लाभ के साथ-साथ अन्नपूर्णा रसोई किट भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। प्रदेश में प्रतिमाह परिवारों को अन्नपूर्णा किट (दाल, तेल, शक्कर, नमक एवं मसाले) परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। आरजीएचएस के माध्यम से सरकारी कार्मिकों को कैशलेस उपचार मिल रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं में हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है।
विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने महंगाई राहत स्थाई कैम्प में उपस्थित लाभार्थियों को पंजीकरण करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी सौंपे। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी, रायपुर प्रधान शिवराज सिंह, रायपुर केवीएसएस अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, जिला परिषद सदस्य कंकू देवी कुमावत, सरपंच पिन्टू कंवर, भींटा जीएसएस अध्यक्ष लादू गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा, विकास अधिकारी संजय शर्मा, नायब तहसीलदार हस्तीमल महात्मा, सहायक अभियंता शत्रुघ्न काटिया सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?