हमीरगढ़ मे ठेका प्रथा के विरोध में सफाई कर्मियों ने नगर अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा: जिले की हमीरगढ़ नवगठित नगर पालिका मे शनिवार को सफाई कर्मचारी द्वारा ठेका प्रथा को समाप्त करने व कर्मचारियों को संविदा पर लगाने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार को ज्ञापन सौंपकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष घावरी ने कहा की नवगठित नगर पालिका मैं पद स्वीकृत नहीं होने के कारण ठेका प्रथा को समाप्त करने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा की कोरोना काल में जब पूरा विश्व लॉकडाउन में था, सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा दे रहे थे।
सफाई कर्मचारियों को न किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण दिए गए और न ही बीमा पॉलिसी का लाभ दिया गया। संकट काल में मुस्तैदी से ड्यूटी करने के बाद कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में ठेका प्रथा जैसा काला कानून मिला है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी ठेका प्रथा समाप्त कर संविदा की मांग कर रहे हैं! जिसे लेकर आज नगर पालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे महावीर घावरी, मुकेश कुमार,ताराचंद,कपिल, गोवर्धन, किशोर, दिलीप, सुरेश, संजय, प्रवीण, अंकित, रुकमणी, रेणु, सुमन, यशोदा, बबिता, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?