पीयूसीएल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पदभार सम्भाला, कविता श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, भंवर मेघवंशी राष्ट्रीय सचिव बने
भीलवाड़ा: प्रसिद्ध मानव अधिकार संगठन “ पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज” ( PUCL ) की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बेंगलुरु में चल रहे 16वे राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 25 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है, इसी तरह नीम का थाना निवासी कैलाश मीना और लेखक भंवर मेघवंशी को राष्ट्रीय सचिव चुना गया है.
उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक भंवर मेघवंशी को हाल ही में पीयूसीएल राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था. अब वे राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष दोनों ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान से 18 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें डॉ अनंत भटनागर, डॉ महेंद्र कुमार आनंद, राकेश शर्मा, अखिल चौधरी, भंवर मेघवंशी, प्रियाक्षी अग्रवाल, कैलाश मीना, यूसुफ़ काठात, अर्जुन उन्नीकृष्णन,कुंतल भारद्वाज, राधेश्याम शुक्लावास, भंवर लाल कुमावत, चतुर्भुज अहीर,शकील अहमद तथा जयराम सिंह तंवर इत्यादि भाग ले रहे हैं।
What's Your Reaction?