Bhilwara News: शाहपुरा में अज्ञात साधु ने व्यापारी को गुमराह कर लूटा

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 17, 2023 - 21:11
 0
Bhilwara News: शाहपुरा में अज्ञात साधु ने व्यापारी को गुमराह कर लूटा

शाहपुरा (भीलवाड़ा ) । शाहपुरा में अज्ञात साधु ने व्यापारी को गुमराह कर की लूट लिया है । साधु ने व्यापारी को बातों में उलझा उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी लूट ली । साधु भिक्षा मांगने पंहुचा था जहां साधु ने पहले अपनी बातों में व्यापारी को उलझाया फिर उसके हाथ में पहनी अंगूठी को उतरवाकर अपने मुंह में डाल ली ।


घटना कुंड गेट स्थित एक हार्डवेयर की दुकान की है, अंगूठी की कीमत 50 हजार रूपये से अधिक है अंगूठी 9 ग्राम वजनी है। व्यापारी शुभम काबरा ने शाहपुरा थाने में दी रिपोर्ट लिखवाई है साधु दुकान के सीसीटीवी कैमरे व व्यापारी के मोबाइल कैमरे में कैद हुआ है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.