बरड़ोद मे पीएचसी का हुआ शिलान्यास, पत्नी की याद में दो करोड़ से अधिक करेंगे खर्च

Jul 15, 2023 - 05:37
Nov 10, 2023 - 09:04
 0
बरड़ोद मे पीएचसी का हुआ शिलान्यास, पत्नी की याद में दो करोड़ से अधिक करेंगे खर्च

भीलवाड़ा: बरड़ोद ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम गुरूवार को हुआ। सरपंच प्रतिनिधि सुरेश वैष्णव ने बताया कि बरड़ोद मे जन्म लेने वाले सेठ शांति लाल जैन वर्तमान निवासी मुंबई जिनकी पत्नि की कोरोना काल मे हॉस्पिटल सुविधा नहीं मिलने के कारण निधन हो गया था उनकी अपनी पत्नी की याद मे बरड़ोद में 2 करोड से अधिक रुपए की लागत से हॉस्पिटल निर्माण करवाने में खर्च करेंगे!जिसका आज गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम एवं शिलान्यास कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, प्रतिनिधि रणदीप त्रिवेदी, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, भामाशाह शांति लाल, संजय जैन। विशिष्ट अतिथि CMHO मुस्ताक खान,मनीष मेवाड़ा आसींद विधायक प्रत्याशी,डिप्टी CMHO गोस्वामी, Sho भंवर लाल, पूर्व सरपंच मेघ सिंह,गाडरमाल सरपंच बद्री लाल जाट थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने भवन के शिलान्यास कार्य की नींव रखी। इसके बाद ग्रामीणों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CMHO मुस्ताक खान ने बताया की हमीरगढ़ क्षेत्र बरड़ोद में बजट घोषणा मे पीएचसी केंद्र की स्वीकृति दी गई थी ! जिसकी आज नींव रखी गई जिसमे बरड़ोद निवासी शांति लाल जैन अपनी धर्मपत्नी सौ.रतनी देवी शांतिलाल जैन (रायसोनी)राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम इस हॉस्पिटल निर्माण कार्य मे 2 करोड़ 38 लाख रूपये खर्च करेंगे, हॉस्पिटल निर्माण के लिए 1 वर्ष मे बनकर तैयार होने की उम्मीद है और कहा की बन रहे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से आसपास के एक दर्जन से अधिक गावों के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।और अपनी तरफ से एक डॉक्टर व अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाएंगे! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन बनने से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। ग्रामीणों को सस्ता और सुगम इलाज यही मिल जाएगा। भामाशाह शांतिलाल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे गाँव की सेवा करना है, ऐसी सोच है की हर गरीब परिवार को हर सुविधा मिले व निशुल्क मिले, आसपास कहीं पर भी शमशान भूमि बनाना है उसके लिए भी मैं तैयार हूं, इस गांव में मैंने जन्म लिया है इस गांव पर मेरा ऋण बहुत है ! साथ ही इसी उदेश्य से रायसोनी परिवार की 5 बेटियों ने मिलकर हॉस्पिटल मे एक एंबुलेंस भेंट करने की घोषणा की !कार्यक्रम का मंच संचालन रामाकांत सेन द्वारा किया गया!कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने सेठ शांतिलाल जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम मे आमली सरपंच ललित सिंह पंवार, आज़ाद नीलगर, ओज्याड़ा पूर्व सरपंच मांगीलाल अहीर, हमीरगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष लालाराम गाडरी, बनवारी लाल, दूड़िया सरपंच मांगी लाल गाडरी,नारायण शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, मोड़ीराम, पीईओ असलम खान, डॉ.अंकित कुमार सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jyoti Singh Jyoti Singh A Senior Journalist And Co-Founder Of Mission Ki Awaaz.