पुलिसकर्मी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की अभद्र टिप्पणी
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक पुलिसकर्मी द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप में जातिसूचक शब्द बोलने के बाद समाज मे आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार "राज. पुलिस रेंज भरतपुर" नाम के व्हाट्सएप्प ग्रुप में 26 जनवरी के अवसर पर बधाई संदेश फॉरवर्ड करने के दौरान भरतपुर पुलिस में कार्यरत धर्मेंद्र नाम के पुलिसकर्मी के द्वारा जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया।
पुलिसकर्मी के द्वारा "राज. पुलिस रेंज भरतपुर" के व्हाट्सएप्प ग्रुप में बाबा साहब के चित्र वाले वीडियो पर रिप्लाई करते हुए जातिसूचक शब्द लिखा गया। जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भीम आर्मी के भरतपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर ने शुक्रवार को एसपी श्याम सिंह से मुलाकात कर पुलिसकर्मी धर्मेंद्र कुमार निवासी गाँव बसैयां कलां के खिलाफ शिकायत की और मांग की कि पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड कर पुलिसकर्मी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।
What's Your Reaction?