Bharatpur: 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का प्रस्तावित भरतपुर दौरा

डीएम, एसपी ने बैठक कर तैयारियों के सम्बंध में दिये दिशा-निर्देश अधिकारियों ने दौरे के सम्भावित स्थानों का किया निरीक्षण

Sep 9, 2023 - 16:45
Sep 9, 2023 - 16:46
 0
Bharatpur: 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का प्रस्तावित भरतपुर दौरा

भरतपुर: उपराष्ट्रपति महोदय जगदीप धनखड़ के 12 सितम्बर 2023 को प्रस्तावित भरतपुर दौरे के सम्बंध में जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने माननीय उपराष्ट्रपति के सम्भावित दौरे के तहत सम्भावित भ्रमण स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के सम्भावित दौरे को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समस्त प्रोटोकॉलों को फोलो करते हुए तैयारियां समय पर पूर्ण की जायें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख चौराहों, पर्यटक स्थलों तथा मंदिरों सहित शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में व्यापक प्रबंधों का जायजा प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के सम्भावित भ्रमण स्थलों का आगामी दिनों में भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता की जायेंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकेश मीणा, तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow