गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक उत्सव समारोह हुआ आयोजित
मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
भरतपुर: वैर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चक धरसोनी में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय आजादपुरा में 74वा गणतंत्र दिवस एवं वर्षिकउत्सव समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंचायत समिति प्रतिनिधि कश्मीरा बंटी एवं अध्यक्ष्ता संस्था प्रधानाचार्य कंचन दरबार ने की।
74 वें गणतंत्र दिवस की प्रातः बेला में राष्ट्रगान के साथ में आजादपुरा विद्यालय की संस्था प्रधानाचार्य श्रद्धेया कंचन दरबार,उपप्रधानाचार्य फूलचंद शेरावत विद्यालय विकास पुरुष एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बंटी,बबली उर्फ विजेंद्र ने तिरंगा ध्वज फहराया इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों छात्र छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पधारे क्षेत्र के सभी ग्रामीण जन को विद्यालय परिवार के द्वारा माला साफा से सम्मानित किया गया साथ ही वार्षिक उत्सव एवं गणतंत्र दिवस समारोह में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों एवं अपनी कला संस्कृति के माध्यम से प्रस्तुतियां देकर भरपूर मनोरंजन किया समारोह में पधारे ग्रामीणों महिलाओं के द्वारा छात्र छात्राओं को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पारितोषिक प्रदान किए।
मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कश्मीर वंटी ने आश्वासन दिया की अनुसूचित जाति की छात्र-छात्राओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं का सेंटर आजादपुरा में स्थापित करने की भरपूर कोशिश करेंगे और विद्यालय के विकास संबंधित कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति एवं विद्यालय प्रबंधन कमेटी के साथ काफी संख्या में ग्राम पंचायत चकधरसोनी के नगला, खरबेरा, आजादपुरा, नगला पचौरा, नगला चरणदास, उनापुर, नगला खेड़ली आदि के साथ काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक राकेश कुमार शर्मा ने किया विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन दरबार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों मुख्य अतिथियों विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और आभार जताया।
What's Your Reaction?