हिंदी साहित्य उपन्यासकार रंगेय राघव की मनाई जयंती

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 24, 2023 - 00:39
 0
हिंदी साहित्य उपन्यासकार रंगेय राघव की मनाई जयंती

महिला सशक्तिकरण के लघु नाटक,संस्कृतिक,काव्य रचना की प्रस्तुतियां दी

Bharatpur: रांगेय राघव महाविद्यालय वैर में हिंदी साहित्य उपन्यासो के सम्राट रांघेय राघव की 100 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास पूर्वक हर साल की भांति आयोजित किया गया इसके साथ ही साहित्यकार,उपन्यासकार, पत्रकार,लेखक,काव्यकार, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपन्यासों के सम्राट रंगेय राघव जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर से पधारे सूरजभान जैमन पूर्व आईएएस एवं अध्यक्षता कर्नल जीआर रॉय ने की।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ अरुण कुमार पांडे उप कुलसचिव,डॉक्टर फरबट सिंह परीक्षा नियंत्रक,प्रशांत कुमार सह सचिव महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी भरतपुर, गंगाराम पारासर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति भरतपुर,बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस एवं रोशन लाल पूर्व तहसीलदार, वैर नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु महावर,उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव, विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया,थाना प्रभारी सुमेर सिंह गुर्जर आदि मंचासिन रहे।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत रांघेय राघव एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर की गई।
सम्मान समारोह में वक्ताओं के द्वारा रंगे राघव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर एवं उनके द्वारा वैर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से जुड़ी हिंदी साहित्य की कई विधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया रांगेय राघव के द्वारा वैर एवं ग्रामीण अंचल पर कई उपन्यास जैसे धरती मेरा घर,कब तक पुकारूं,मुर्दों का टीला आदि पर उपन्यास लिखें कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर नृत्य नाटक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर बालिका शिक्षा पर बल दिया रंगेय राघव महा विद्यालय के निदेशक शिशुपाल लवानिया ने महाविद्यालय की नींव रंगेय राघव के नाम पर रखने संबंधित चर्चाएं की एवं कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों,समाजसेवियों साहित्यकारों,पत्रकारों,लेखकों को पधारने पर सभी का आभार जताया।

महाविद्यालय प्राचार्य बालकृष्ण शर्मा ने रंगेय राघव का वैर कर्मभूमि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माला साफा एवं साल पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार सहित क्षेत्र से पधारे काफी संख्या में लेखक,पत्रकार,साहित्यकार एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्रा मौजूद रहे मंच का संचालन महाविद्यालय प्राचार्य बालकृष्ण शर्मा एवं कृति शर्मा ने बारी बारी से काव्य रचना की प्रस्तुतियां देकर किया। कार्यक्रम में साहित्यकार एवं कवि जगदीश शर्मा डॉक्टर लोकेश शर्मा सतीश शर्मा ताराचंद अनिल शर्मा मोतीलाल शर्मा योगेश शर्मा डॉक्टर बबलू शर्मा जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष कौशलेंद्र शर्मा, जिलेभर से आए अतिथि एवं स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow