पंचायती राज मंत्री ने वैर में की जनसुनवाई एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 24, 2023 - 00:38
 0
पंचायती राज मंत्री ने वैर में की जनसुनवाई एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण

भरतपुर: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल आर्थिक रूप से पिछडे एवं गरीब तबके के लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलायें।प्रभारी मंत्री मीना गुरूवार को पंचायत समिति वैर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादियों के प्रकरणों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए निस्तारण हेतु मौके पर ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कर आमजन को राहत दिलायें तभी जनसुनवाई का उद्देश्य पूर्ण होगा। उन्होंने जनसुनवाई मे एनएफएसए की सूची में नाम जुडवाने के प्रकरणों में परिवादियों से कहा कि वे ई-मित्र के माध्यम से सूची में नाम जुडवाने हेतु सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी के न्यायालय में अपील दायर करें साथ ही उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके न्यायालय में एनएफएसए की अपीलों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कर योजना का पात्र लोगों को लाभ दिलायें।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम सुहास के सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय, प्रयोगशाला एवं अध्ययन हेतु अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण करवाने एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा केन्द्र की मांग पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयारकर समसा से बजट राशि स्वीकृत करने एवं परीक्षा केन्द्र हेतु प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाने के निर्देश दिये। पंचायत समिति वैर के सरपंच संघ द्वारा उनके क्षेत्रों में इन्टरलाॅकिंग ईंट खरंजा निर्माण कार्य स्वीकृत कराने एवं मनरेगा में श्रमिकों की आॅनलाइन हाजिरी के स्थान पर ऑफलाइन हाजिरी करने के विकल्प को पुनः चालू करने की मांग पर उन्होंने जिला परिषद के नरेगा के अधिशाषी अभियंता को प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये साथ ही सरपंचों को शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया। खेडली गडासिया निवासी जयसिंह द्वारा नरेगा में मैट के रूप में कार्य करने पर भुगतान न होने की शिकायत पर विकास अधिकारी को जांच कर शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिये। तहसील बयाना निवासी विनोद कुमार मीना द्वारा अनुसूचित जनजाति की निजी खातेदारी की कृषि भूमि को भूमाफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर सवर्ण जाति के हक में तैयार कराये गये पट्टों को निरस्त कराने की मांग पर नगरपालिका बयाना के अधिशाषी अधिकारी को प्रकरण की जांच कर शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसील वैर के ग्राम नयावास कोटा पट्टी निवासी घनश्याम धाकड़ द्वारा वार्ड नम्बर 7 में पेयजल पाइपलाइन डलवाने की मांग पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता को मौके पर जाकर नई पेयजल पाईपलाईन के प्रस्ताव तैयार करने एवं क्षेत्र के निवासियों को पेयजल की अस्थाई व्यवस्था करने के निर्देश दियेे तथा रामेश्वर धाकड द्वारा आबादी क्षेत्र से ओवरलोड बड़े वाहनों के गुजरने से जाम की समस्या के समाधान के लिए वैर बाईपास स्वीकृत कराने की मांग पर उन्होंने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को बाईपास के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये जिससे जाम की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिल सके।

जनसुनवाई में तहसील वैर निवासी समस्त गाडिया लुहारों द्वारा आवास की व्यवस्था करवाने हेतु भूमि आंवटन कराने की मांग पर उन्होंने विकास अधिकारी वैर को भूमि चिन्हित कर गाडिया लुहारों को स्थाई आवास हेतु भूमि आंवटन करने के निर्देश दिये साथ ही गाडिया लुहारों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता अनुसार लाभ दिलायें। तहसील भुसावर के ग्राम निठार निवासी महिलाल द्वारा उनके स्टेट बीपीएल परिवार को एनएफएसए का लाभ दिलाने की मांग पर जिला रसद अधिकारी को मामले की जांच कर एनएफएसए पोर्टल पर आवेदन कराने के निर्देश दिये। तहसील वैर के ग्राम कुरावली निवासी चन्द्रो द्वारा पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार वैर को प्रकरण पूर्व में सहायता अनुभाग को तो नहीं भिजवाया गया अन्यथा पुनः प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये साथ ही डीओआईटी के उपनिदेशक को निर्देश दिये कि वे प्रकरण की विवेचना कर देखें की प्रकरण में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से सहायता राशि मिल सकती है या नहीं। तहसील भुसावर के समस्त निवासियों द्वारा घरों के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाइन को अन्य स्थान पर शिफ्ट कराने की मांग पर जेवीवीएनएल के अधिकारियों को डिमाण्ड राशि तैयार करने एवं निवासियों से डिमाण्ड की पचास प्रतिशत राशि की हिस्सेदारी वहन करने हेतु विधायक कोष, सम्बन्धित लोगों से सहयोग राशि एकत्रित करने तथा कुछ राशि नगरपालिका से दिलाने का आश्वासन दिया।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुखे, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीति चक, उपखण्ड अधिकारी वैर मुनिदेव यादव, भुसावर हेमराज गुर्जर सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला प्रभारी मंत्री ने आरबीएम चिकित्सालय के निर्माणधीन भवन का किया अवलोकन
जिला प्रभारी मंत्री रमेश चन्द मीना ने गुरूवार की सायं आरबीएम चिकित्सालय के निर्माणधीन भवन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण में उपयोग किये जा रहे सीमेंट, बजरी, ईंट एवं सरिया के संबंध में जानकारी लेकर जिला कलक्टर को सीमेंट एवं ईंट की गुणवत्ता के बारे में जांच क्वालिटी कंट्रोल से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आरसीसी की मोटाई एवं पिलरों के संबंध में मौके पर संबंधित अभियंताओं से स्वीकृत नक्शे के आधार पर जांच कर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिये कि वे कार्य की गति बढाकर समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे भरतपुर संभाग को आने वाले समय और बेहतर तरीके से चिकित्सा सुविधा मुहया करा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow