बाबा साहब अंबेडकर का 132 वां जयंती समारोह आयोजित

Jul 15, 2023 - 05:37
Jul 16, 2023 - 12:01
 0
बाबा साहब अंबेडकर का 132 वां जयंती समारोह आयोजित

विशाल रैली और झांकियों के साथ नीला हुआ भरतपुर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी किया रैली का स्वागत

भरतपुर: भारत के संविधान निर्माता एवं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में एक ऐतिहासिक संविधान देने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर भरतपुर जिले में ऐतिहासिक कार्यक्रम एवं उनकी जीवन दर्शन पर आधारित झांकियों के साथ संपूर्ण जिला ही नहीं पूरे राजस्थान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। हीरादास सर्किल से पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं तकनीकी आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शोभा यात्रा की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं शोभायात्रा का समापन जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पटपरा मोहल्ला बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक पर किया गया जिस के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा राजस्थान एवं अध्यक्षता जिले के प्रथम नागरिक एवं नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की विशिष्ट अतिथियों में प्रेम सिंह आर्य वरिष्ठ समाजसेवी रहे।

प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने शोभा यात्रा में पधारे लाखों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का पहला मूल मंत्र शिक्षा है शिक्षा से ही समाज राष्ट्र का निर्माण संभव है शिक्षा से ही समानता भाईचारा पैदा होता है अतः अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा देने का कार्य करें बाबा साहब अंबेडकर के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की। अपने अध्यक्षीय भाषण में नगर निगम के महापौर एवं जिले के प्रथम नागरिक अभिजीत कुमार ने कहां कि बाबा साहब अंबेडकर एक समाज विशेष के ही नहीं यह पूरे देश के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए एक आदर्श युगपुरुष हैं इन्होंने भारत के संविधान में सभी जाति धर्म के लोगों के लिए कायदे कानून शासन प्रशासन की व्यवस्था कायम की अतः हम पूरे राष्ट्र पूरे समाज हर जाति धर्म के लोगों का का दायित्व बनता है कि उनको पढ़ें,और यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी उनको आदर्श मानकर संदेशों को मूर्तियों में नहीं उनको पढ़ने की ज्यादा आवश्यकता है सबसे ज्यादा जो प्रतिमा लगी है वह बाबा साहब अंबेडकर की ही संपूर्ण देश और दुनिया में लगी हुई है लेकिन एक मनु की एक मूर्ति जयपुर में स्थापित है वह क्या संदेश दे रही है और बाबा साहब अंबेडकर की सबसे ज्यादा प्रतिमा है फिर भी उनके विचारों और आदर्शों को संदेशों को शिक्षाओं को पीछे धकेला जा रहा है कौन है वह लोग उनको पहचानो अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा देने का कार्य करें अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी झांकियां के संरक्षक और अध्यक्षों को एवं आयोजक कमेटी के संरक्षक राजकुमार पप्पा को धन्यवाद ज्ञापित किया शोभायात्रा को आगे और अच्छे स्तर पर मनाए जाने की और सभी समाजों को संगठित रहने की अपील की मंच का संचालन देवेंद्र पाल सीनियर एडवोकेट एवं राजेंद्र सोना एडवोकेट ने किया।

शोभा यात्राओं में ब्लड डोनेशन प्रतिभाओं को सम्मानित महिलाओं को सम्मानित शोभायात्रा में भरतपुर जिले की वैर भुसावर बयाना उच्चैन, सेवर, नदबई,नगर,डीग, कुम्हेर आदि तहसीलों में बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस सभी जाति धर्म के लोगों ने हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया कुम्हेर गेट से लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर जामा मस्जिद, चौबुर्जा मुख्य बाजारों में करीब सैकड़ों की संख्या में बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित झांकियों का काफिला जय भीम के नारों से बैंड बाजा घोड़ों पर सवार होकर नाचते गाते अंबेडकर समाज के विभिन्न संगठनों, विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा शोभा यात्रा का जगह जगह सम्मान किया एवं जगह-जगह स्टॉल लगाकर पानी, खाने,नाश्ता अल्पाहार की व्यवस्था की गई इसमें मुख्य अंबेडकर समाज के विभिन्न संगठन जैसे जिला जाटव महासभा,भरतपुर जिला ग्रामीण जाटव महासभा,धोबी महासभा खटीक महासभा,कोली महासभा, बाल्मिक महासभा,मीणा महासभा,मुस्लिम महासभा, विप्र महसभा,ज्योतिबा फुले सैनी महासभा, आदि के संरक्षक एवं अध्यक्ष शोभायात्रा के काफिला में माला साफा बांधकर साथ चलते रहे साथ ही बैंड बाजों के साथ अंबेडकर वादी विचारधारा के लोग एवं प्रबुद्ध जन शोभायात्रा के साथ साथ चलते रहे मथुरा गेट पर स्थित बौद्ध जागृति मंच, मिशन जयभीम,अनुसूचित जाति के पुलिस समाज, अंबेडकर शिक्षक संघ, महिलाओं के विभिन्न संगठनों द्वारा नीली साड़ियां और नीले झंडे में हीरादास से लेकर मुख्य बाजारों जिला कलेक्ट्रेट तक पूरा भरतपुर नीला नीला दिखाई दिया और जय भीम के नारों एवं बाबासाहेब अंबेडकर की गाना तथागत बुद्ध के गानों से पूरा शहर गूंज उठा साथ ही लाखों की संख्या में महिला पुरुष के साथ बच्चों का भी हुजूम उमड़ पड़ाकई राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शोभायात्रा में मौजूद रहे। इस अवसर पर शोभायात्रा के संरक्षक राजकुमार पप्पा , मोती सिंह पार्षद , मुकेश पार्षद , लक्ष्मण कैन , रामवीर जाटोलिया , एड गोविन्द राम , एड राजेन्द्र सोना , एड देवेन्द्र पाल गौतम , एड कैलाश गौतम, कमल सिंह अलावरिया , दिनेश सोगरवल, पार्षद विजय सिंह भारतीय , सुरेश धर्मपुरा , महिला विंग कमांडर रमा हजारी , आरसी वर्मा , सतीश स्टोन, विजय सिंह , शिवचरण मधुकर , मुकेश पिप्पल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर वर्मन, किशनपाल पार्षद सहित विभिन्न अम्बेडकर समाज के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.