आपसी समन्वय से अवैध खनन पर लगाये पूर्णतया प्रतिबंध - अग्रवाल

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 19, 2023 - 13:49
 0
आपसी समन्वय से अवैध खनन पर लगाये पूर्णतया प्रतिबंध - अग्रवाल

भरतपुर: खान एवं पैट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले में अवैध खनन निर्गमन के संबंध में समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अग्रवाल ने जिले में अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम की कार्ययोजना बनाकर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस , राजस्व , वन , खान एवं परिवहन विभाग द्वारा आपसी समन्वय के साथ संयुक्त दल गठित कर अवैध खनन के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिये गये निर्देशों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित कर जिले में संबंधित विभागों के सहयोग से अवैध खनन को रोकने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले के खनन क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिये विशेष गश्ती दलों के साथ ही सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
बैठक में खनि अभियंता आर एन मंगल ने बताया कि खान विभाग द्वारा जिले में अवैध खनन निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्व कार्यवाही कर 155 प्रकरणों में 1 करोड 12 लाख 49 हजार रूपये की राशि वसूली एवं 15 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराई गई तथा खनिज सैण्ड स्टोन का अवैध खनन करते हुये मौके पर 6 पौकलेन मशीनों को रूदावल थाने की सुपुर्दगी में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिये निरन्तर संयुक्त विभागीय कार्यवाही की जा रही है जिससे अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा आदिबद्री एवं कनकांचल पर्वत क्षेत्रों के 757.40 हैक्टेयर क्षेत्र को राज्य सरकार द्वारा वन भूमि क्षेत्र घोषित किये जाने के कारण रॉयल्टी के अपबंचन एवं अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम हेतु विभाग द्वारा ग्राम डाबक एवं सांवलेर में चैक पोस्ट स्थापित कर दी गई है जिससे अवैध खनन एवं निर्गमन पर प्रभावी अंकुश लगा है।
विभाग द्वारा सिलकोसिस बीमारी की रोकथाम हेतु बयाना रीको औद्योगिक क्षेत्र , बंसी पहाडपुर एवं नांगल खनन क्षेत्रों में सिलकोसिस जागरूकता शिविर आयोजित कर श्रमिकों को सिलकोसिस बीमारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमलराम मीणा, अधीक्षण खनि अभियंता अविनाश कुलदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow