हजारों वर्ष पुरानी गौरवशाली परंपरा से शादी हुई संपन्न
डॉक्टर और अध्यापिका ने की बौद्ध संस्कृति से शादी
भरतपुर: जिले के बयाना उपखंड के एक निजी मैरिज होम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर एवं महाकरुनिक तथागत बुद्ध, नारी मुक्तिदाता भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब अंबेडकर के सामने शपथ लेकर उपस्थित जन समूह को साक्षी मानकर शादी संपन्न हुई।
रामधन जाटव उप प्राचार्य निवासी पहाड़ी तहसील टोडाभीम जिला करौली के बेटे आयुष्मान डॉ उदयसिंह सुमन के संग हरिसिंह एवं रेखा देवी की बेटी आयुष्मती अर्चना कुमारी शिक्षिका निवासी बयाना के साथ संपन्न हुई। शादी संपन्न कराने में ज्ञानप्रकाश धम्माचारी आगरा ने आयुष्मान आयुष्मती को उपस्थित जन समूह के सामने बहुजन मूल निवासी बौद्ध विवाह उत्सव के द्वारा त्रिशरण पंचशील अष्ठ मंगल गाथा एवं पाणिग्रहण संस्कार बौद्ध रीति रिवाज से सामाजिक परिवर्तन के क्रान्ति दूत ज्योतिबा फुले की जयंती पर सुखी वैवाहिक जीवन जीने की शपथ दिलाई तथा आयुष्मान उदय सिंह एवं आयुषमती अध्यापिका ने गले में पुष्प माला पहनाकर आपस में पति पत्नि स्वीकार करने की शपथ ली । उपस्थित जन समूह एवं घराती बारातियों ने पुष्प वर्षा कर साधुवाद दिया एवं आभार जताया ।
What's Your Reaction?