भरतपुर जिला जाटव महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Jul 15, 2023 - 05:34
Jul 17, 2023 - 16:28
 0
भरतपुर जिला जाटव महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

सैकड़ों मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

भरतपुर: जिला जाटव महासभा समिति नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम के ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित हुआ समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकि शिक्षा राज्यमंत्री डा सुभाष गर्ग रहे। अध्यक्षता अखिल राजस्थान जाटव महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष खान सिंह ने की।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध एवं भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर तस्वीरों पर पुष्प माला अर्पित कर एवं कैंडल जलाकर, बुद्ध वंदना के द्वारा की गई। भरतपुर जिला जाट महासभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश कुमार पार्षद एवं उनकी कार्यकारिणी का तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ गर्ग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । ड्रा गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से सभ्य समाज के साथ ही एक मजबूत राष्ट्र निर्माण का निर्माण होता है । साथ ही भरतपुर के 4 सालों के ऐतिहासिक विकास के बारे में बताया शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार,बिजली,पानी,सड़क,आदि पर विस्तार से चर्चा की कृषि कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज मोहल्ला क्लीनिको एवं राजस्थान सरकार द्वारा संचालित चिरंजीवी योजना का लाभ लेने की जनता से अपील की राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं का विस्तार से चर्चा की डॉक्टर गर्ग ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भरतपुर विकास कार्यों को समय सीमा में ध्यान रख कर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी साथ ही सैकड़ों 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को मेधावी के रूप में स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में रंजीत सिंह,र्ओमप्रकाश कैरों, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमसिंहआर्य, विजय सिंह भारती पार्षद, राजीव गांधी स्टडी सर्किल समन्वयक बनय सिंह पूर्व एएसआई श्याम बाबू,महिला विंग कमांडर रामा हजारी, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर एवं बौद्घ जागृति मंच से सतीश स्टोन, आरसी वर्मा, तेज सिंह, विजय सिंह, मुकेश पिप्पल, शिवचरण लाल मधुकर, किशनपाल पार्षद, विजय सिंह डीलर, मोहन सिंह,विजय भास्कर,मंच संचालक बलराम मांदोरिया, विभूति राम,गीता बेल्डिंग संचालक,आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में छात्र,छात्रा सहित कई समाजिक संगठनों के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। सांस्कृतिक और मनोरंजन के लिए निशा बौद्ध एंड पार्टी भरपूर मनोरंजन किया एवं श्रोताओं ने खूब तालियां बटोरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow