कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाई, छुट्टियों के बीच खुल रहे स्कूल की बस पलटी 30 बच्चे घायल

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 24, 2023 - 00:38
 0
कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाई, छुट्टियों के बीच खुल रहे स्कूल की बस पलटी 30 बच्चे घायल

नदबई नगर सड़क मार्ग पर बच्चों से भरी स्कूल बस की दुघर्टना

भरतपुर: जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज 18 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक की शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर रखी है। लेकिन उसके बावजूद भी एक निजी स्कूल संचालित था और निजी स्कूल की बस जब बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही थी तभी बस नदबई नगर सड़क पर एक ट्रक से टकरा गई और पलट गई जिससे करीब 30 बच्चे घायल हुए हैं। 8 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि बच्चों की स्कूल बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बच्चों में पुकार मच गई थी। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

लेकिन खास बात यह रही कि जब जिला कलेक्टर आलोक रंजन से इस हादसे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह हादसा नदबई थाना इलाके में नदबई नगर मार्ग पर घटित हुआ। जब एक निजी स्कूल बस घरों से बच्चों को भरकर स्कूल लेकर जा रही थी। बस में ज्यादातर छोटे-छोटे मासूम बच्चे थे। चलते हुए बस मोड पर एक ट्रक से टकरा गई और पलट गई जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया और सभी जगह चीख चिल्लाहट का माहौल था. तुरंत प्रभाव से पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी बच्चों को नदबई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से 8 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों की आज 18 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर रखी है लेकिन उसके बावजूद भी नदबई में निजी स्कूल संचालित था। जिसमें छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बस में भरकर स्कूल ले जाया जा रहा था। तभी हादसा हो गया। निजी स्कूल साफ तौर पर जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और उसी के चलते यह हादसा सामने आया है। इतना बड़ा हादसा हो गया जब मासूम बच्चों की जान पर बन आई लेकिन फिर भी जिला कलेक्टर आलोक रंजन का यह कहना कि मुझे हादसे के बारे में जानकारी नहीं है तो यह कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ी लापरवाही अधिकारियों के सामने आती है। भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि मुझे हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है अभी पता करूंग।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow