गणतंत्र दिवस समारोह 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 17, 2023 - 21:12
 0
गणतंत्र दिवस समारोह 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर: गणतंत्र दिवस 2023 को हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर रंजन ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में वैधानिक संस्थाओं के अध्यक्षों, जिले के निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही समाज के वंचित वर्गों के लोगों, छात्रावासों के विद्यार्थियों एवं रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को शामिल करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम ही शामिल किये जायें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल पर वाटरप्रूफ शामियाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं संबंधी प्रभावी एवं सूचनात्मक झाॅकियों के माध्यम से सजीव प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने कार्यालय भवनों पर आकर्षक रंगीन रोशनी किये जाने की व्यवस्था करें साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने-अपने घरों पर आकर्षक रोशनी के साथ ही गरिमापूर्ण तरीके से राष्ट्रीय सम्मान के साथ ध्वजारोहण करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल ने मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि समस्त राजकीय, निगम बोर्ड, स्वायत्तशाषी, निजी कार्यालय, शिक्षण संस्थाऐं एवं प्रतिष्ठान गरिमापूर्ण रूप से ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर सफाई, पेयजल, दमकल वाहन की व्यवस्था नगर निगम आयुक्त को, विद्युत व्यवस्था के लिए बीईएसएल को, सचल चिकित्सा वाहन मय चिकित्सा टीम, दवाएं रखने के लिए चिकित्सा विभाग को, टेंट व्यवस्था, माइक व्यवस्था, सामान्य एवं वीआईपी बैठक व्यवस्था, गमलों की व्यवस्था, स्टेज की व्यवस्था करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था के लिए रिजर्व पुलिस निरीक्षक को, मुख्य अतिथि को परेड के निरीक्षण के लिए वाहन की व्यवस्था के लिए उपवन संरक्षक वन्य जीव को, कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को, समारोह की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चैराहों एवं ऐतिहासिक दरवाजों सहित प्रशासनिक कार्यालयों पर रोशनी की व्यवस्था नगर निगम, मुख्य चैराहों पर रंगोली की व्यवस्था भारत स्काउट गाईड संघ द्वारा करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीना, सहायक कलेक्टर एवं जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक मुख्यालय आरडी बंसल, जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा, खेल विभाग के प्रशिक्षक अभिषेक पंवार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow