राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाज्यावाला कल्याणपुरा सांगानेर जयपुर में वार्षिकोत्सव में भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जयपुर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाज्यावाला कल्याणपुरा सांगानेर जयपुर में वार्षिकोत्सव में भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति गीतेश कुमारी प्रधानाचार्या महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय ढ़ाणी कुमावतान, विशिष्ट अथिति विनोद टाटीवाल अध्यक्ष जेके फाउण्डेशन, गुल्लाराम चौधरी समाजसेवी, श्योजीराम बेनीवाल, पूर्व एस.एम.सी. अध्यक्ष हंसराज बैरवा रहे।
अथितियों का संस्था प्रधान डॉ. सुमन विष्ट व उमा गुर्जर द्वारा शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कहानीप्रद नाटक एवं नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई।
What's Your Reaction?