भाजपा नेता ने कांग्रेस सरकार के कार्यों को लेकर साधा सीधा निशाना
भाजपा सरकार की नीति राष्ट्रीय नीति, कांग्रेस का विकास खोखला : प्रो जग्गो सिंह राज्य में फैली अराजकता और भ्रष्टाचार , पेपर लीक,अत्याचारों पर बोले भाजपा नेता
भरतपुर: राजस्थान में विधान सभा चुनाव नजदीक है विभिन्न राजनीतिक दल अपना अपना वर्चस्व बनाने में संघर्षरत हैं। भाजपा भी कांग्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरे हुए है। जब वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर वर्मन ने क्षेत्रीय नेताओं से वार्तालाप की तो राजस्थान की राजनीती का खेल बिगड़ता हुआ नजर आया । भाजपा नेता प्रो जग्गो सिंह ने पत्रकार श्याम सुंदर वर्मन को दिए हुए साक्षात्कार में कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों का राजनीति में आना बहुत जरूरी है राज्य में फैली अराजकता, अन्याय, अत्याचारों ने नंबर वन स्थान प्राप्त कर लिया है। कानून व्यवस्था चौपट हो गई है अपने दायित्वों को सही तरीके से निर्वहन करने के लिए राजनीति में आना बहुत जरूरी है। उन्होंने वैर विधानसभा में किए भ्रमण का वृतांत बताते हुए कहा कि वैर विधानसभा में बस स्टैंड तक नहीं है , सड़कों में गड्ढे हैं, बरसात के दिनों में सड़कों और गलियों में पानी भरा हुआ है उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वैर विधानसभा की जनता 1947 से पहले के भारत में जी रही है । कांग्रेस सरकार अपने वादों पर अडिग नही है उन्होंने किसानों के कर्ज माफ नहीं किए, उनकी जमीन कुर्क कर ली गई, इस तरह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं इन्होंने लोगों को रोजगार देने की बात कही थी सोलह सोलह पेपर लीक हो रहे हैं , भारतीय युवा, भारतीय जनमानस, शिक्षित बेरोजगार त्राह त्राह कर रहा है उन्होंने कहा एसओजी भी पेपर लीक में लिप्त बड़े बड़े लोगों तक नहीं पहुंच रही है छोटे छोटे लोगों तक वह जांच करती है।
उन्होनें सरकार की न्याय व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि डीपी जोरौली ने कहा था कि पेपर लीक राजनीतिक संरक्षण में लीक हुआ है लेकिन आज तक पता नहीं चला कि किसके राजनीतिक संरक्षण में लीक हुआ उन्होने कहा था कि कहा कि नवंबर 2021 में एक ऑडिटोरियम में हुए अध्यापकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री गहलोत और शिक्षा मंत्री डोटासरा की मौजूदगी में शिक्षकों ने ये कहा था कि हमें ट्रांसफरों के लिए पैसे देने पड़ते हैं तो इससे बड़ा भ्रष्टाचार के क्या प्रमाण हो सकते हैं प्रो जग्गो सिंह ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है इसे शासन में रहने का कोई मतलब नहीं है इसलिए सरकार को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। महंगाई राहत काम के जरिए उन्होंने प्रचार प्रसार का जरिया बना रखा है। बीजेपी सरकार की नीति राष्ट्रीय नीति है वह राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए काम करती है। केंद्र की बहुत सी योजनाएं लोगों के लिए वरदान साबित हुई हैं उन्होंने किसान सम्मान निधि को सराहते हुए किसान के हित की बात कही। उज्ज्वला योजना , और आवास योजना जैसी योजनाओं को प्रोफेसर ने बारीकी से बताते हुए भाजपा की रीति नीति को सराहा।
What's Your Reaction?