Bharatpur: भाजपा को वोट नहीं देने के लिए जाट समाज ने पानी हाथ में लेकर ली प्रतिज्ञा
दो दिन बाद दस हजार लोग महापंचायत में इकठ्ठा कर रेल रोकने का होगा निर्णय
भरतपुर: केंद्र की ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग के लिए आंदोलनरत जाट समाज ने बुधवार को महापंचायत बुलाकर पानी हाथ में लेकर भाजपा को वोट नहीं देने के लिए कसम खाई | साथ ही यह आह्वान किया की भाजपा के नेताओं को जाट समाज के लोग घरों में नहीं घुसने दे | इसके अलावा जाट समाज के हर घर के बाहर पोस्टर लगेगा की आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं | यह एलान और प्रतिज्ञा आज जाट समाज ने महापड़ाव स्थल पर ली | जहाँ पिछले 36 दिनों से जाट समाज के लोग आंदोलनरत होकर महापड़ाव कर रहे है |
गौरतलब है कि आंदोलनरत जाट समाज की पहली वार्ता जयपुर में राज्य सरकार के साथ हुई थी | दूसरी वार्ता राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ जाटों की वार्ता दिल्ली में केंद्रीय ओबीसी आयोग से हुई थी | जिसमे राज्य सरकार ने जाटों के आरक्षण के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी थी मगर 13 फ़रवरी के बाद आज कई दिन हो गए | मगर आरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है | जाटों को आशंका है की केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहित का इन्तजार कर रही है इसलिए जाटों को अँधेरे में रखा जा रहा है |
इसलिए जाटों ने महापंचायत कर आज यह कसम खाई की आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे और भाजपा को लोकसभा सीट में चुनाव हराएंगे | इसलिए जाट समाज के हर गाँव में अभियान शुरू कर घरों के बाहर पोस्टर लगाएंगे जिसमे लिखा जायेगा की आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं |
भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि भरतपुर धौलपुर डीग जिलों के जाट केंद्र की ओबीसी में आरक्षण की मांग कई वर्षों से कर रहे है | जाट समाज का महापड़ाव गाँव जयचोली में 36 दिनों से लगातार जारी है | हमारा आंदोलन 36 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से जारी है | मगर सरकार सिर्फ उग्र आंदोलन की भाषा ही समझती है | फिलहाल हमने निर्णय लिया है और महापंचायत में पानी हाथ में लेकर सभी जाट समाज के लोगों ने प्रतिज्ञा ली है की आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं | यदि हमको आरक्षण नहीं मिलता है तो जाट समाज यह प्रतिज्ञा लेता है की आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए जाट समाज काम करेगा |
फौजदार ने कहा कि हम 51 सदस्यों की कमिटी गठित कर चुके है और हर पंचायत स्तर पर अलग अलग कमेटियां गठित की जाएगी जो जाट समाज के हर गाँव और हर घर तक जाकर जाटों को गीता हाथ में रखकर प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी की आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं नहीं दे और भाजपा को हराने का काम करें | वोट कही भी दें मगर भाजपा को नहीं | क्योंकि जब भाजपा सरकार हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रही है तो फिर भाजपा को भी मुहतोड़ जबाब देने का काम जाट समाज करेगा |
51 सदस्यों की जाट कमिटी जो बुधवार को गठित की गयी उसमे 51 अलग-अलग गाँव के पंच पटेलों को सदस्य बनाया गया है उनको जिम्मेदारी सौंपी गई है की सभी पूरे जिले में जायेंगे और जाट समाज को इकठ्ठा कर जयचौली महापड़ाव पर दो दिन में हजारों की संख्या में जाट समाज के लोग इकठा होंगे | जहाँ जाट समाज बड़ा फैसला लेगा की रेल रोकनी है या सड़क और किस जगह रोकनी है इसका निर्णय लिया जायेगा।
What's Your Reaction?