बयाना रूपवास विधायक ने गांव समोगर में की जनसुनवाई
Bharatpur: बयाना उपखंड के गांव समोगर में विधायक अमर सिंह जाटव ने जन सुनवाई करते हुए सबसे पहले बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित गांव के लोगों की जन समस्याओं को लेकर और उनका निदान करने का सभी गांव वालों को भरोसा दिलाया गांव समोगर में जनसुनवाई कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री अमर सिंह जाटव जी का भव्य स्वागत सम्मान किया जिसमे समस्त ग्रामीणों द्वारा अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा की गांव में सामुदायिक भवन नही है और गांव के रास्तों में पानी भरा हुआ जिसमे खरांजा कराने की मांग की जिस पर विधायक जी ने गांव की समस्याओं को देखते हुए एक सामुदायक भवन बनवाने एवं रास्तों में इंटरलॉकिंग करने के लिए 8.00 लाख रुपए की घोषणा की।
इस मौके पर झमोली पटेल,बन्नी पहलवान, रामेंद्र दनगस, स्थानीय सरपंच कांतीलाल, फिरोज मलिक, देवेंद्र परमार एवं समस्त ग्रामवासी आदि लोग उपस्थित हुए
What's Your Reaction?