बयाना के पाटका गांव निवासी सतेंद्र ताइकावंडो ट्रेल में चयनित
क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ी
भरतपुर: बयाना उपखंड क्षेत्र स्थित गांव पाटका प्रतिभाओं का मोहताज नहीं हैं अगर मौका व अवसर मिले तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलों जैसे कुश्ती, कब्बड्डी,मुक्केवाज, खो खो, इत्यादि में काफी संख्या में प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक उदाहरण गांव पाटका निवासी सतेंद्र गुर्जर पुत्र नबाब सिंह गुर्जर उम्र 20 साल का ताइकांडो में वजन 58 किलोग्राम में चयन हुआ है जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और मिठाई बांटी गई। साधारण किसान परिवार में जन्मा यह छात्र सतेंद्र एमएससी फिजिक्स प्रीवियस में वर्तमान में श्याम यूनिवर्सिटी लालसोट जिला दौसा में अध्यनरत है बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और विवेक से ही मेधावी विद्यार्थियों में सम्मिलित हुआ है जिसके विज्ञान वर्ग 12वीं में 89 प्रतिशत अंकों से सूरोठ स्थित एक निजी विद्यालय से और बीएससी 75प्रतिशत अंकों से श्याम यूनिवर्सिटी लालसोट जिला दौसा से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की ।साथ ही खेलों में रुचि रखते हुए मुक्केबाज रामावतार गुर्जर के संपर्क में आए और छह महीने की कठिन परिश्रम से 58किलो वजनी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन हुआ है छात्र सतेंद्र अमृतसर पंजाब में आगामी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में श्याम यूनिवर्सिटी लालसोट दौसा की ओर से आयोजित होने वाली चैंपियनशिप अपना मुक्केबाज बनने के लिए प्रर्दशन करेगा। इनके अलावा कई छात्रों का भी ताइकावंडो ट्रेल में चयन हुआ है।
What's Your Reaction?