Ajmer: रूपनगढ़ में पहुंचे बारूपाल पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया
सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी की मांग
रूपनगढ़, अजमेर: पीड़ित परिवार से मिले बारूपाल ने कहा कि अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रदेश वर्ग को एकजुट होकर पीड़ित परिवार न्याय दिलाने आगे आने की जरूरत है ओर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जावे। इन दिनों अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब व्यक्तियों पर जानबूझकर गलत तरीकों से साजिशों के तहत हमले किए जा रहे हैं जो निंदनीय हैं अभी ओमप्रकाश रेगर को आत्महत्या के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मजबूर करने की घटना बहुत ही दुखद है और निंदनीय भी ।
धरना स्थल पर बताया कि प्रदेश का अनुसूचित जाति वर्ग इस घटना में जो पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जावे साथ ही प्रथम दृष्टया क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारी उपधीक्षक एवं उपखंड अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर बर्खास्त किया जावे और उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही अपील करते हुए कहा कि प्रदेशभर इस शांतिपूर्ण तरीके से धरने शामिल होने का अनुरोध किया जिससे पीड़ित परिवार को जल्द ही न्याय मिल सके।
धरना स्थल पर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रत्याशी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इंजीनियर मोहनलाल बारूपाल अधीक्षण अभियंता , पैनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर बी एल बैरवा, कोषाध्यक्ष डॉ नवरतन गुसाईवाल, आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्र शेखर आजाद रावण, अंबेडकराइट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ हीनूनिया, एवं जीके बारुपाल , सहित कई समाजिक कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
What's Your Reaction?