अनोखा बकरा : बकरा दूध देता है जानकर हैरान है सब लोग
करणपुर ( करौली ) ! कभी बकरे को दूध देते हुए नहीं देखा है तो आज देख लिजिए लेकिन करौली जिले के करणपुर के समीप भैरोपुरा गांव मे इन दिनों एक दो साल से बकरा दूध दे रहा है इसे देखने बालो की भीड जमा हो जाती है गौरतलब है कि जानकारी के मुताबिक ये कोई मनगढ़ंत कहानी नही बल्कि एक किसान की सैंकड़ो बकरियों में अनोखे बकरें की हकीकत के बारे में आपको व हमको जानकर एक बार तो विश्वास नहीं होगा लेकिन कहानी नहीं अपितु हम सभी आज तक यही सुनते व देखते आएं है। कि बकरी दूध देती है लेकिन ये सुनकर या जानकर कतई आश्चर्य ना करें कि बकरा भी दूध देता है जी हां ठीक सुना आपने।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि करणपुर कस्बें से करीब 4,5किलोमीटर दूर भैरोपुरा गाँव के 36 बर्षीय पशुपालक मुकेश मीना पुत्र चिरंजी मीना जो लगभग विगत 16 वर्षो से बकरियां पालन कर रहें है। और अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए आजीविका चला रहा है। स्तनधारी जन्तुओं में एक अपवाद कहे या कुदरत का करिश्मा पशुपालक के बकरीयो के झुंड में एक बकरा के कुछ हद तक विकसित स्तनधारी जीव के स्तनों से करीबन 250 ग्राम तक रोज दूध निकल रहा है। बकरे की उम्र लगभग 3 वर्ष है। सपोटरा के गोठरा निवासी बकरा व्यापारी गुड्डू खां इस बकरे की 51हजार रुपये कीमत लगा चुके है।
What's Your Reaction?