बहुजनों की नई पहल न लिऐ फेरे न मारा तोरण, माता रमाई अंबेडकर जयंती पर आयोजित हुआ विवाह समारोह

Jul 15, 2023 - 05:36
Jul 17, 2023 - 16:12
 0
बहुजनों की नई पहल न लिऐ फेरे न मारा तोरण, माता रमाई अंबेडकर जयंती पर आयोजित हुआ विवाह समारोह

भरतपुर: रूपवास उपखंड के ग्राम कारई में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया 7 फरवरी माता रमाबाई अंबेडकर की जयंती के अवसर पर चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। भीम आर्मी एकता मिशन की ओर से दहेज रहित 6 जोड़ों का चतुर्थ बहुजन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
विवाह सम्मेलन में खास बात यह थी कि में वर वधू जोडे ने न फेरे लिए न ही तोरण मारा और भारतीय संविधान, बाबा साहब डा अंबेडकर,माता रमाई अंबेडकर,और तथागत गौतम बुद्ध के सामने कैंडल जलाकर त्रिशरण पंचशील के साथ उपस्थित जनसमूह को साक्षी मानकर बौद्ध रीति रिवाज से एक दूसरे दामन थाम लिया और पुष्पमाला पहनाई गई।

कार्यक्रम में मौंजूद अतिथियों ने वर वधू जोडे को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उपहार दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व स्थानीय विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल के साथ प्रेम सिंह आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटेलाल ठेकेदार पहाड़पुर,वीरेंद्र अम्बेश,राजेंद्र जरैला,सुमित,रामदीन फौजी, नरेंद्र सिंह हरी नगर,सरौज, बृजलाल, दामोदर लाल, खेमचंद, हरिसिंह श्रीनगर, भूपेंद्र सिंह कांदौली,जगन सिंह, अनूप सिंह कर्दम, एनएल कर्दम,अंकुर,स्वामी दास बंसीवाल आदि के साथ कार्यक्रम के संयोजक बच्चू सिंह कारई और कार्यक्रम सह संयोजक युवा साहित्यकार पुष्पेंद्र सिंह कर्दम रहे।
कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र कर्दम ने किया।

अतिथियों का किया सम्मान। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। भीम आर्मी एवं भारत एकता मिशन के बच्चू सिंह कारई,पुष्पेंद्र कर्दम द्वारा किए गए इस कार्य की लोगों ने जमकर तारीफ की बाबा साहब अंबेडकर एवं बहुजन महा पुरुष के गानों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने देकर बहुजन सिंगर ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.