राजनैतिक सत्ता है सभी समस्याओं की मास्टर चाबी बोले बसपा नेता सुरेश आर्य
भरतपुर: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक व जन्मदाता बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की 89वें जन्मोत्सव पर विचार संगोष्ठी समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि इंजिनियर सुरेश आर्य केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोती सिंह पार्षद ने की। आर्य साहब ने कहा कि कांशीराम भले ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तरह चिंतक नही हो, लेकीन उन्होंने दलितों को और भारतीय राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन लाने की भूमिका निभाई हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि देश में दलितों का राजनीति में सक्रिय होने का श्रेय कांशीराम को जाता हैं। तथा बोलते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक जाएं। पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं साथ ही विपक्षियों के झूठे वादों को याद दिलाएं। प्रदेश में बसपा को बैलेंस ऑफ़ पावर बनाएगें। आज राजस्थान में कांग्रेस सरकार से दलित, मुस्लिम, गरीब, किसान और पिछड़े वर्ग बहुत ही दुखी हैं सत्ता वह मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं। प्रदेश की जानता बदलाव चाहती हैं कांशीराम साहब ने कहा भी है कि कांग्रेस- भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है एक सापनाथ हैं तो दूसरी नागनाथ।
प्रदेश में तीसरा विकल्प बसपा हैं। तथा वक्ताओं ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति से परिचित कराते हुए उन्हें चुनावी तैयारियों में जी-जान से जुटने की अपील की। आगमी विधान सभा चुनावों में अब मात्र 8 महीने का समय बचा है और बसपा को राजस्थान में बेलेंस ऑफ पावर बनने के लिए मजबूती से जुटने का आहान किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी शेर सिंह कुशवाह, जिला प्रभारी रामकिशोर भट्टपुरा, जिला उपाध्यक्ष कुंवरपाल सैन, विजयराम वकील, प्रेम सिंह अंबेश,विजेंद्र देशवाल, अरशद खान, विष्णु सैनी, वीरपाल सिंह, सुगड़ सिंह, उदय सिंह, सुरेश धर्मपुरा, मोनू सिंह होडलिया, अमित कुम्हा, मोहन सिंह सेवला, इलियास ख़ान, आदि मौजूद रहें
What's Your Reaction?