भरतपुर मे हुआ "बदलता बहुजन" समाचार पत्र का शुभारंभ
Bharatpur: भारत मे लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ मीडिया लगातार कई तरह से विकसित होता नजर आ रहा है | प्रिंट मीडिया के साथ साथ आज के युग मे डिजिटल मीडिया सबसे आगे दिखाई देता है वह चाहे वैबसाइट, सोशल मीडिया आदि से देखा जा सकता है|
ऐसे ही आज भरतपुर के विकाश नगर मे स्थित बौद्ध विहार मे आज एक और समाचार पत्र का शुभारंभ किया गया जिसमे राजस्थान के कई जिलो से पत्रकार बंधु पहुंचे |
लालचंद तेंगुरिया द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया | लालचंद तेंगुरिया "बदलता बहुजन" समाचार पत्र के संस्थापक है उन्होने कई पत्रिकाओं मे काम किया और काफी संघर्ष के बाद उन्होने ये सफलता प्राप्त की और आज उन्होने कई जिलों से पत्रकारों को बुलाकर मीटिंग का आयोजन किया और समाचार पत्र "बदलता बहुजन" का शुभारंभ किया |
लालचंद ने कहा की बदलता बहुजन समाचार पत्र की स्थापना दलितों की खबर दिखाने, महापुरुषों के विचार व सामाजिक लोगों के विचार जन जन तक पहुंचाने के लिए की गई है |
इस अवसर पर मीटिंग मे करौली ओम प्रकाश बर्मा व भूपेन्द्र सिंह सोनवाल पहुंचे, अलवर से पन्नालाल गौतम व जयराम बेरवा, भरतपुर से राजवीर सिंह, नारायण सिंह टोडा, एडवोकेट गिरधारी लाल बेरवा, कैलाश गौतम, कुमारी नीतू सिंह, जितेंद्र मेहरा व हरीश बाबू पहुंचे, धौलपुर से अमित कुमार उंदेरिया पहुँचें|
लालचंद तेंगुरिया ने बताया कि खबरें किस प्रकार से संपादित होती हैं एवं दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ होता है मीडिया के माध्यम से हम लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने के हकदार होते हैं, इसलिए आप सभी ईमानदारी, निडरता, निर्भीक एवं सच के साथ पत्रकारिता करें एवं सभी संवाददाताओं एवं मीटिंग में पधारे सभी को माला पहनाकर धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?