श्रद्धेय बाबू कनौजी लाल जी मेमोरियल ट्रस्ट की हुई स्थापना
संत महापुरुषों की नगरी फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में जन्मे बाबू कनौजी लाल जी स्वामी अछूतानंद जी के राजनीतिक, धार्मिक एवं आर्थिक आंदोलन में सहभागिता निभाने वाले व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित कराने वाले, डॉ अंबेडकर के साथ क्रांतिकारी आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबू कनौजी लाल जी की प्रतिमा का अनावरण कर मेमोरियल ट्रस्ट को स्थापित किया गया साथ बाबू जी का निजी निवास स्थान भी बुद्ध विहार में बदल दिया गया। जिसका उद्धघाटन डॉ उपानन्द थेरो के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वाईवीएस संस्थापक सुरेश चंद बौद्ध, ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लॉय एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वेश अंबेडकर जी, डॉ अंबेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सोनी, राष्ट्रीय मंत्री विजय सिंह प्रेमी जी स्वामी अछूतानंद जी के प्रपौत्र मोहन सिंह जी, महेश मीणा, पत्रकार अंशु गौतम, ध्रुव बौद्ध, मुनेश कुमार प्रमोद कुमार जी गुरुचरण गौतम आदि लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन बाबू कनौजी लाल जी के सुपुत्र टी.एम. कुमार जी ने किया।
What's Your Reaction?