बाबा साहब के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी एवं दी गई श्रद्धांजलि
करौली: हिंडौन शहर के जाटव छात्रावास से अंबेडकर मूर्ति तक प्रभात फेरी निकालकर भारत रत्न, संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि। जाटव समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ,स्कूली छात्र छात्रओं, बौद्ध धम्म अनुयायियों एवं बौद्ध भिकुओं द्वारा स्टेशन रोड स्थित जाटव छात्रावास से बयाना मोड़, मनीराम पार्क,जाट की सराय, एवं चुंगी नाका नंबर 5 से होती हुई जाटव वस्ती अंबेडकर सर्किल तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। बयाना रोड स्थित डॉ अंबेडकर मूर्ति पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पूरणमल जाटव द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात जाटव बस्ती अंबेडकर मूर्ति उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर मोमबत्ती जलाकर एवम् 2 मिनट का श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रेरणा पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक हरिओम ठेकेदार, दिनेश ठेकेदार, भरत लाल बाबा, मानसिंह पीटीआई, गणेश महावर, शिवचरण जाटव अध्यापक,सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, नीतीश कुमार, रिंकू कुमार खेड़ी हेवत, पिंटू कुमार वनकी,मदन मोहन अध्यापक, गोपाल निराला, लक्ष्मण प्रसाद अध्यापक, देशराज नगरिया का पूरा, कमल सिंह, तुलसीराम अध्यापक, एवं प्रेरणा पब्लिक स्कूल के सतीश कुमार, भान सिंह, रचना देवी, सोनिया देवी, राधा देवी एवं स्कूली छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?