बाबासाहेब डॉ आंबेडकर के फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के फोटो पर जातिवादी टिप्पणी करने वाला आरोपी को आज भरतपुर पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामला 26 जनवरी का है जिस दिन पूरा देश 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की बधाइयां दे रहा था तभी भरतपुर पुलिस रेंज के व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने बाबा साहब डॉ अंबेडकर का फोटो लगाकर बधाई दी। उस फोटो के जवाब में आरोपी धर्मेंद्र कुमार जो राजस्थान पुलिस मैं कार्यत है उसने जातिवादी टिप्पणी की। जिसका स्क्रीनशॉट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल रहा। भीम आर्मी भरतपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर के पास जैसे ही टिप्पणी वाला वायरल फोटो पहुंचा। तभी प्रवीण कबीर ने थाना अटलबंद पर प्रकरण दर्ज कराया कि 26 जनवरी 2023 को भरतपुर पुलिस रेंज के व्हाट्सएप ग्रुप में सभी पुलिसकर्मी 26 जनवरी को बधाई प्रेषित कर रहे थे तभी धर्मेंद्र कुमार जाति जाट निवासी बसईया जो राजस्थान पुलिस में कार्यरत है, उसने भरतपुर पुलिस रेंज व्हाट्सएप ग्रुप में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर जय भीम चमरा लिखा और वायरल कर दिया।
इस प्रकरण को लेकर 2 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भीम आर्मी के सैकड़ों लोग पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया वहीं पर प्रवीण कबीर के बयान लिए गए और एक पुलिसकर्मी सुकेश मीणा के बयान लिए गए जो की भरतपुर पुलिस रेंज का व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था।
प्रकरण को संज्ञान में लेकर अनुसंधान वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर सतीश वर्मा द्वारा आरोपी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
What's Your Reaction?