दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हुआ हमला
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हुआ हमला, स्वाति एवं उनकी माँ घर पर मौजूद नही होने पर हमलावरो ने उनकी और माँ की गाडियों पर तोड़ - फोड़ की, घर में घुसने की कोशिश की। मालीवाल ने कहा की कुछ भी कर लो, मै डरूंगी नही और साथ ही चेतावनी दी की दिल्ली पुलिस को शिकायत कर रही हूँ
अध्यक्ष मालीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्वाति मलीवाल ने ट्वीट मे कहा कि "अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं। @DelhiPolice को कम्प्लेन कर रही हूँ।"
What's Your Reaction?