एथलीट और राज्यसभा की मनोनीत सांसद पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया

नई दिल्ली । जानी मानी एथलीट और राज्यसभा की मनोनीत सांसद पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया है। ओलंपियन और भारत की ट्रैक एंड फील्ड क्वीन (Track & Field Queen) पीटी उषा (PT Usha) ने एक और इतिहास रचा है। पीटी उषा सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष चुनी गईं। पीटी उषा इस पद के लिए निर्विरोध चुनी गईं। उषा ने अपनी टीम के 14 अन्य लोगों के साथ रविवार को अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया था। ऐसे में कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता इस प्रक्रिया में IOA की पहली महिला अध्यक्ष बनी है ।
केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने पीटी उषा को IOA अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "दिग्गज गोल्डन गर्ल, पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। मैं अपने देश के सभी खेल नायकों को भी प्रतिष्ठित IOA का पदाधिकारी बनने पर बधाई देता हूं! देश को उन पर गर्व है।"
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 58 साल की उषा 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी, इसी वर्ष जुलाई में पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। आईओए में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे। जिनमें से दो (एक पुरुष और एक महिला) निर्वाचित ‘एसओएम’ से होंगे, कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे।
What's Your Reaction?






