8 वर्ष की उम्र में पिता ने ही किया था यौन शौषण और ये सिलसिला चलता रहा : खुशबू सुंदर

Jul 15, 2023 - 05:36
Jul 16, 2023 - 23:08
 0
8 वर्ष की उम्र में पिता ने ही किया था यौन शौषण और ये सिलसिला चलता रहा : खुशबू सुंदर

Khushbu Sundar News: एक्ट्रेस से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर ने अपने बचपन को लेकर बड़ा खुलासा किया है, खुशबू सुंदर ने एक यूट्यूब चैनल Mojo Story को बताया कि उनके पिता ने उन्हें फिजिकली और सेक्सुअली एब्यूज किया था खुशबू ने हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के तौर पर कार्यभार संभाला है। खुशबू कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, उन्होंने रजनीकांत और थलपति विजय के साथ काम किया है ।

https://youtu.be/d_Wa0W8aBZ8
Interview: Mojo Story YouTube Channel


भाजपा नेत्री, पूर्व अभिनेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने यह कहकर बवाल पैदा कर दिया है कि जब वह आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था । खुशबू ने कहा कि जब किसी बच्चे का यौन शोषण होता है, तो जिंदगी भर वह इस संताप से उबर नहीं पाता है, यह बात मायने नहीं रखती कि शोषित बच्चा लड़का है या लड़की । खुशबू सुंदर ने कहा कि उनकी मां बहुत अपमानजनक दौर से गुजरीं हैं खुशबू ने कहा, उसके पिता सोचते थे कि अपनी पत्नी, बच्चों को पीटना और अपनी इकलौती बेटी को गाली देना उनका कोई जन्मसिद्ध अधिकार है । खुशबू ने आगे कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों के दुर्व्यवहार के डर से उसका मुंह हमेशा से बंद रहता था, उन्होंने कहा कि उनके साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, क्या उनकी मां इस बात की यकीन करेंगी ? क्योंकि मेरे पिता की मानसिकता ’कुछ भी हो, मेरी मां की सोच हमेशा ’मेरा पति मेरा देवता है’ वाली रही है ।

8 साल में शुरू हुआ था यौन शोषण-

29 सिंतबर 1970 को मुंबई में खुशबू सुंदर का जन्म हुआ था, खुशबू ने 8वीं तक पढ़ाई की है। एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने बताया कि जब वो 8 साल की थीं, तब उनके पिता ने ही उनका यौन शोषण किया था, उसके बाद से ये सिलसिला चलता रहा । उन्होंने बताया कि जब वो 15 साल की थीं, तब उनके खिलाफ बोलने का साहस था, खुशबू बताती हैं कि उनके पिता एक ऐसे आदमी थी, जो सोचते थे कि पत्नी को पीटना और इकलौती बेटी का शोषण करना उनका अधिकार है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.