दीपावली आते ही जगह जगह होने लगते हैं जुए संचालित, इसी बीच दमोह टीआई के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस को मिली कामयाबी

Jul 15, 2023 - 05:28
Jul 18, 2023 - 22:49
 0
दीपावली आते ही जगह जगह होने लगते हैं जुए संचालित, इसी बीच दमोह टीआई के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस को मिली कामयाबी

Damoh, Madhya Pradesh: दमोह जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस को जुआ फड़ो की जमने की शिकायत आ रही थी और कई जगह जुआ पड़ संचालित किए जिस देखते हुए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार दमोह के समस्त थानों को जुआ सट्टा पकड़ने की निर्देश दिए गए और धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है जुआ सट्टा संचालित करने वालों पर धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।

इसी बीच पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश किया गया कोतवाली टीआई विजय राजपूत ने निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए जो की दीपावली को कई जगह जुआं खिलता हुआ खबरें मिल रही थी पुलिस को24/10/2022 मुखबिर की सूचना पर जिसमें सीता बावरी मर घटा रेड कार्रवाई कर सात आरोपियों जुआ पड से तीन हजार एक सौ 55 रुपए नगद52 ताश के पत्ते जप्त किए गए दिनांक 25/10/2022 को मुखबिर की सूचना पर बड़े पुरा गंगासागर कुआं के पास रेड कार्यवाही कर 9 आरोपियों को पकड़ा गया जिसमें ₹30800रूपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए। कसाई मंडी दमोह में जुआ फड पर रेड कार्यवाही कर सात आरोपियों के फड व पास से ₹17500 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए एवं गाड़ी खाना मोहल्ला में रेड कार्यवाही कर 11 आरोपियों के एवं पास से 26450 नगद एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर उक्त सभी प्रकरण में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गए।

2 दर्जन से अधिक आरोपियों पर कार्यवाही की गई दमोह पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के नाम कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत, सहायक उप निरीक्षक गोविंद सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज, आरक्षक नवीन, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर, आरक्षक जगदीश शर्मा, आरक्षक मनोज पांडे, आरक्षक योगेंद्र, आरक्षक ओमप्रकाश रैकवार, आरक्षक आकाश टीम के द्वारा कार्यवाही की गई जिससे जुआ फडो पर दमोह में हड़कंप की स्थिति दिख रही है कोतवाली प्रभारी विजय राजपूत द्वारा कहा गया कि आगे भी ऐसी कार्यवाही होती रहेगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.