Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने नोटो पर लक्ष्मी, गणेश की फोटो लगाने की की मांग
केजरीवाल:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत की नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फ़ोटो लगाने की केंद्र सरकार से मांग की है। हिन्दू देवी देवताओं की फोटो को नोटों पर लगाने की अपनी मांग को लेकर कल सुबह अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को आमंत्रण दिया।
केजरीवाल ने क्या कहा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बोला, "मैं यह नहीं कहता कि सारे नोट बदल दिए जाएं, लेकिन जो भी नए नोट को छापा जाए उस पर ये शुरुआत की जाए. की लक्ष्मी, गणेश के फोटो लगे हो" मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से इसकी मांग कर डाली है.
केजरीवाल का बयान
अरविन्द केजरीवाल ने बोला, "हम सब लोग चाहते हैं कि भारत एक बड़ा अमीर देश बने. भारत का हर गरीब परिवार अमीर परिवार बने. इसके लिए बहुत सारे क़दम उठाने की आवश्यकता है. लेकिन ये तभी संभव होगा ।जब हमारे ऊपर देवी-देवताओं का आशीर्वाद होगा."
केजरीवाल के बयान पर गरमाई राजनीति
दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नोटो पर धन की देवी लक्ष्मी जी और विघ्नहर्ता गणेश जी की फोटो लगाने की मांग किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की केंद्र सरकार से की गई इस मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है हर पार्टी के लोग बयानबाजी करने लगें हैं. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ ही विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) ने भी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर अपना मोर्चा खोल दिया है हर पार्टी के नेता सामने आकर रख रहे अपने विचार।
What's Your Reaction?