Arun Bali: आज रिलीज हुई फिल्म "Goodbye" और दुनिया छोड़ गए फिल्म मे अभिनय करने वाले अरुण बाली

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री से दिल दुखी करने वाली खबर सामने आई है, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने अपने एक और सितारे को आज 7 अक्टूबर को गंवा दिया है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अरुण बाली के निधन की खबर से उनके फैंस काफी दुखी हुए है। निधन की खबर फैलते ही हर तरफ से लोग उन्हे श्रद्धांजलि देने पहुंचे है।
HIGHLIGHTS
- 'Goodbye' फिल्म रिलीज होने वाले दिन ही एक्टर अरुण बाली छोड़ गए दुनिया
- अरुण बाली आखिरी बार 'Laal Singh Chaddha' मे नजर आए थे
- आखिरी फिल्म 'Goodbye' मे किया था Amitabh Bachchan के ससुर का रोल
- अरुण बाली का जन्म 23 दिसंबर 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ
- 7 अक्टूबर 2022 सुबह 4:30 मिनट पर ली अंतिम सांस
बहुत दिनों से बीमार चल रहे बॉलीवुड एक्टर अरुण बाली ने आज अपनी आखिरी फिल्म रिलीज होने साथ ही जीवन की अंतिम सांस ली। बाली ने आज 7 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'Goodbye' मे नीना गुप्ता के पिता और अमिताभ बच्चन के ससुर का किरदार किया है। उन्होने फिल्म जगत मे शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध से की बाद मे उन्होने बहुत सारी फिल्मों मे काम किया। अरुण बाली ने कई Indian Television Drama मे भी काम किया था, बाली ने हर जगह अपने किरदार को अच्छी तरह से निभाया था।
अरुण बाली मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित थे
अरुण बाली 79 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। अरुण बाली के पुत्र अंकुश ने बताया कि उनके पिता 'मायस्थेनिया ग्रेविस' से पीड़ित थे, न्यूज एजेंसी ANI ने भी अरुण बाली के निधन की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होने ट्वीट करके भी जानकारी दी है की बाली न्यूरोमस्कुलर डिसीज मायस्थीनिया ग्रैविस बीमारी से पीड़ित थे।
टीवी सीरियल के जाने पहचाने चेहरा थे अरुण बाली, आज उनके फैंस उनकी मौत की खबर सुनकर मायूस है। अंतिम बार अरुण बाली आमिर खान की फिल्म 'Laal Singh Chaddha' मे नजर आए थे, उनकी अंतिम फिल्म 'Goodbye' आज रिलीज हुई थी।
What's Your Reaction?






