करौली जिले में अब तक महंगाई राहत कैम्प में हुए लगभग 5 लाख 211 पंजीकरण
करौली, 9 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। कैम्पों मे आम जन रुचि ले रहे हैं एवं भारी भीड़ उमड़ रही है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत अब तक मे जिले में लगभग 5 लाख 211 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
किस योजना में कितने लाभार्थियों का पंजीयन ? :
जिले मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 93664 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 93664 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 45376 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 51826 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 6401 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 78469 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 51028 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 42023 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। महात्मागांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 29915 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7845 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।
What's Your Reaction?