अपहृत बालिका का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीण नाराज
- पुलिस की कार्यशैली से खफा
- उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- तीन दिवस में सुराग नहीं लगने पर दिया जाएगा धरना
भरतपुर: भुसावर थाना क्षेत्र के गांव बोराजा से एक 17 वर्षीय बालिका का इसी गांव का युवक अपहरण कर ले जाने तथा पुलिस के द्वारा एक महा गुजर जाने के बाद भी अपहृत हुई बालिका का सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई और भुसावर थाना एवं उपखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को जिला पुलिस अधीक्षक जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर तीन दिवस में अपहृत बालिका का सुराग लगाने का समय दिया और और उक्त समय पूरा हो जाने पर पुलिस के खिलाफ थाना पर विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
ग्राम पंचायत दीवली के पूर्व सरपंच एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश बोराज ने बताया कि गांव बोराज निवासी 17 वर्षीय एक बालिका 14 नवंबर को कस्बा भुसावर स्थित आर्य महिला विद्यापीठ पढ़ने गई थी जो देर रात तक स्कूल से घर नहीं आने पर उसे तलाशा बालिका के पिता सुरेश चंद ने इसी गांव निवासी निवासी लाला राम उर्फ लखन से पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की जानकारी दी और बालिका के पिता ने गांव बोराज निवासी सौरभ मीना को नामदर्ज करते हुए आरोपी पर अपनी पुत्री का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि बालिका के पिता ने 14 नवंबर 2022 को दर्ज कराई रिपोर्ट पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने तथा पुत्री का सुराग नहीं लगने को लेकर ग्राम पंचायत दीवली के गांव बोराज, नाथू का नगला, फौजीपुरा, भगवानपुर के लोगों को एकत्रित किया और पुलिस की कार्यशैली की जानकारी दी को लेकर गांव में गांव में 14 दिसंबर को समाज की पंचायत हुई पुलिस थाना पर धरना देकर उपखंड अधिकारी को तीन दिवस का समय दिया उन्होंने बताया यदि पुलिस 3 दिवस के अंदर अपहृत हुई बालिका का सुराग तथा आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर 18 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय पारित किया उन्होंने बताया कि भुसावर थाना पर सांकेतिक धरना देकर सभी लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच पत्ते फेंटा, पूर्व सरपंच रोहिताश मीणा, युवा नेता राजेश दीबली, कृष्ण मुरारी, सोहनलाल, राजेश प्रधान सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को ज्ञापन दिया। भुसावर के उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत देवली के लोगों ने बालिका के अपहरण को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिस ज्ञापन में ग्रामीणों ने 3 दिन का समय दिया है और 18 दिसंबर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है जिसको लेकर पुलिस उपाधीक्षक एवं भुसावर पुलिस की मीटिंग की जाएगी।
What's Your Reaction?