Bhim Army: अनिल धेनवाल ने प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दिया,कहा सही नहीं हो रहा

Jul 15, 2023 - 05:25
Jul 17, 2023 - 22:11
 0
Bhim Army: अनिल धेनवाल ने प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा दिया,कहा सही नहीं हो रहा

Jaipur ( Rajasthan ) | भीम आर्मी के राजस्थान प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल ने भीम आर्मी से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें लिखा है माननीय भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह जी काफी समय से राजस्थान प्रदेश में सही नहीं हो रहा, मैंने अपनी तरफ बहुत बार प्रयास किया कि सब ठीक हो लेकिन सही नहीं हो सका।
भीम आर्मी हमारा घर है यहां हमें खूब प्यार मान सम्मान मिला, मैंने भी करीब 6 वर्षों तक पूर्ण ईमानदारी से एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम किया लेकिन आगे में अपनी तमाम जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं । आपसे निवेदन है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करे ।

https://twitter.com/Anil_aazad/status/1579882482169569287?t=w9w_mxpBzU7ARhDkZFyjcA&s=19

बताया जा रहा है कि अनिल धेनवाल ने पार्टी में अंदरूनी विवाद के चलते यह इस्तीफा दिया है उन्होंने अंदरूनी मामलों का हवाला दिया है।

दरअसल हम आपको बता दें अनिल धेनवाल भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी में काफी लंबे समय से कार्य कर रहे थे, वो पहले राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन के थे, बाद में आजाद समाज पार्टी की स्थापना हुई और उन्हें आजाद समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, कुछ समय पहले ही उनको प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया था लेकिन उन्हें कहा है कि किसी कारणवश मैं अपना त्यागपत्र दे रहा हूं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना त्यागपत्र शेयर किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.