नियमित करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आंगनबाड़ी केंद्रों को 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंद रखने का लिया निर्णय
सूरौठ, करौली: सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित किशोरी की बगीची में विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी बजट सत्र में राज्य सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर 1 दिसंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया। सूरौठ क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता मीणा शिवलता शर्मा सौमली, विजयलक्ष्मी तिवाड़ी, सुनीता शर्मा, बबीता जाटव, शशि जाटव, सुमन जाटव, शीला मीणा, माया सिंघल, गीता गुर्जर दुर्गसी, सावित्री जाट बाई जट्ट, सावित्री धंधावली, लीला सैनी, नर्वदा देवी, प्रीतम बाई मीणा, गंगा देवी, समता देवी जाट, प्रभा शर्मा सोनपाल का पुरा, कमलेश जटवाड़ा, प्रीति नांगल, रामस्वरूपी रीझवास सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्मिक तहसील मुख्यालय पर स्थित किशोरी वाली बगीची में एकत्रित हुई तथा विरोध प्रदर्शन किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से आंगनबाड़ी कार्मिकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर नियमित करने, रिटायरमेंट फंड देने, पेंशन सुविधा देने, आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवन या स्कूल से जोड़ने, स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश शुरू करवाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की जिसमें आम सहमति से निर्णय लिया गया कि नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंद रखे जाएंगे। बताया गया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल पर रहेंगी।
What's Your Reaction?