अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद ने गठित की ज़िला कार्यकारिणी, प्रतिभाओं को किया सम्मानित
भरतपुर: अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद मुम्बई के निर्देशानुसार जिला शाखा अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद भरतपुर के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष /ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रतिभा सम्मान समारोह श्रीराम ईंट उद्योग रामनगर/बेरी/हलेना में आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्षता प्रभातीलाल वैष्णव ने की। समारोह के मुख्य अतिथि टीकम चंद वैष्णव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव संप्रदाय एवं ट्रस्ट मुंबई रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान विष्णु की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर की गई। अलवर, जयपुर, करौली, भरतपुर, सवाईमाधौपुर सहित सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश से वैष्णब संप्रदाय के लोगों ने शिरकत की।कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों को माला साफा से सम्मानित किया।
विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 27 प्रतिभाओं को आर्थिक सहायता राशि, मीमेंटो देकर पुष्प मालाओं से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ठ अतिथियों के रूप में मंचासीन बन्नीलाल वैष्णव, नंदराम, सुभाषचंद, हीरादास, जगमोहन, सुरेश चंद, प्रेम चंद, सूरजमल, दामोदर लाल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर वर्मन सहित आदि वैष्णव संप्रदाय के कई लोग मंचासीन थे । मुख्य अतिथि टीकम चंद वैष्णव ने समाज को संबोधित करते हुए सामाजिक कुरूतियो, बुराईयों को नकारते हुए शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। एवं अपने निर्देशन में सर्वसम्मति से संवैधानिक रूप से जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिला कार्यकारिणी के रूप में मुन्नाराम वैष्णव रामनगर को जिला अध्यक्ष, दाऊदयाल (सोरंटी) को महामंत्री , हरिनारायण वैष्णव धानोता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
ब्लॉक कार्यकारिणी के रूप में जगमोहन धानोता को भरतपुर, रामकुमर को बयाना, सीताराम को रूपवास, तुलसीराम को वैर से,विष्णु निठार को भुसावर से,राजेश एडवोकेट को उज्जैन से , प्रकाश को डीग से, विष्णु मोती नगला को कुम्हेर, राजेन्द्र को नदबई, कैलाश चंद को लखनपुर, सतीश को कामां, बाबूराम को नगर से अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद के तहसील अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जयंतीबाई,रामचंद्र, लखनदास, आदि कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने भरतपुर जिलाध्यक्ष मुन्नाराम वैष्णव को आभार जताया और जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी को बधाईयां एवं मंगल कामनाएं प्रेषित की, कार्यक्रम में दूर दराज से पधारे सभी लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर नंदराम , प्रेमचंद शर्मा, कैलाशचंद बछामदी, प्रकाश चंद शर्मा, बनय सिंह शर्मा, विष्णु कुमार, हरीश कुमार, सुरेंद्र, महेंद्र अलवर, राजेश, विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद नदबई, सुरेश, सुभाष वैष्णव, पन्नीलाल, मुन्ना लाल मैनापुरा, रामखिलादी, मोहनलाल शर्मा, इंदल सिंह धरसोनी, कमल, पप्पू झामरी, परमानंद हतिजर , बदन, सूबेदार अर्जुन, गंधार, भगवान सिंह, आदि भारी संख्या में वैष्णव संप्रदाय के जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभातीलाल वैष्णव ने दूर दराज से पधारे सभी लोगों का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया ।
What's Your Reaction?