अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजी.) राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री के चुनाव सम्पन्न

Jul 15, 2023 - 05:25
Jul 17, 2023 - 22:55
 0
अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजी.) राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री के चुनाव सम्पन्न

ललितकुमार बैरवा गुड़गांव अध्यक्ष एवं मुंशीलाल कुण्डारा महामंत्री निर्वाचित

अखिल भारतीय बैरवा महासभा की चुनाव समिति 2022 के सचिव श्यामलाल बैरवा केकड़ी ने बताया कि चुनाव समिति द्वारा आयोजित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 28.09.2022 से दिनांक 29.09.2022 तक नामांकन पत्र दाखिल करने के समय में अध्यक्ष पद हेतु चार आवेदन प्राप्त हुए जिनमें श्री हरिनारायण बैरवा, जयपुर, श्री रतनलाल बैरवा नई दिल्ली, श्रीमान् ललितकुमार बैरवा गुड़गांव व श्री श्रवण रेसवाल नई दिल्ली एवं महामंत्री पद पर चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें श्री प्रभुलाल बैरवा जयपुर, श्री मुंशीलाल कुण्डारा नई दिल्ली, श्री महेन्द्रकुमार बैरवा जयपुर, श्री उंकार बैरवा नई दिल्ली ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री रतनलाल बैरवा ने अपना नामांकन फार्म वापस उठा लिया। दिनांक 01.10.2022 को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवेदन किया गया। दिनंाक 09.10.2022 को राजस्थान अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के रमाबाई कान्फ्रेंस हॉल में प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जिसमें समाज बन्धुओं ने जोश के साथ मतदान किया, वहीं कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग नाचते गाते, ढ़ोल मजीरे की थाप पर मतदान करने पहुंचे।
मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना प्रांरभ की गई जिसमें सर्वप्रथम महामंत्री के परिणाम आये जिसमें श्री मुंशीलाल कुण्डारा को 908 मत, श्री उंकार बैरवा को 903 मत, श्री प्रभुलाल बैरवा को 819 मत, श्री महेन्द्रकुमार बैरवा को 594 मत प्राप्त हुए, 73 मत निरस्त पाये गये। इस प्रकार कुल 3297 सदस्यों ने मतदान किया। मतगणना के पश्चात् श्री मुंशीलाल कुण्डारा को 5 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके पश्चात् अध्यक्ष पद हेतु मतगणना प्रारंभ हुई। जिसमें कुल मतदान 3297 में से श्री ललित कुमार बैरवा को 1863 मत प्राप्त हुए, श्री हरिनारायण बैरवा को 1285 मत प्राप्त हुए, श्री श्रवण रेसवाल को 93 मत प्राप्त हुए, 56 मत निरस्त हुए। इस प्रकार श्री ललित कुमार बैरवा को 578 मतों से अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन की घोषणा के पश्चात् दोनों उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर चुनाव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् चुनाव समिति द्वारा चुनाव प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने वाले पुलिस अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारी, चुनाव सहायकों एवं समाज के सेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं सभी समाज बन्धुओं का सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में सहयोग देने पर आभार प्रकट किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.