अजमेर: ओमप्रकाश रैगर आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए : चन्द्र शेखर आजाद
राजस्थान ! अजमेर के नौसल गांव में एक दलित युवक ने आत्महत्या कर ली । युवक का नाम ओम प्रकाश रैगर था । जहां भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की । पीड़ित ने एक खत भी लिखा है जिसमे अपनी पीड़ा का वर्णन किया है ।
चन्द्र शेखर आजाद ने कहा कि राजस्थान सरकार की संवेदनाये मर गयी है, इसलिये मुझे बगरू टोल पर रोका गया । आज पूरी राजस्थान सरकार मिल कर भी मुझे छोटे भाई ओमप्रकाश रैगर (रूपनगढ़, अजमेर) के घर जाने से नही रोक पाएगी। छोटे भाई की अंतिम इच्छा भी पूरी होगी और न्याय के लड़ाई भी मजबूती से लड़ी जाएगी।
बाद में उन्होंने लिखा कि अजमेर जिले के गांव नोसल में घटित हुई शर्मनाक घटना, जिसमे सामंती तत्वों और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किये के जाने के बाद, भाई ओम प्रकाश रैगर ने कल आत्महत्या कर ली थी, इस घटना में पुलिस और रसूखदार लोगों के शामिल होने के कारण इसकी निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच करवाई जाए।
What's Your Reaction?