अफीम तस्करों को बचाने के आरोप में ली 50 हजार की रिश्वत, थाना प्रभारी गिरफ्तारी
करौली: सूरौठ के सूरौठ पुलिस थाने के थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली को रिश्वत लेकर अफीम तस्करों को बचाने के मामले में पुलिस ने ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। विजिलेंस भरतपुर के एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि अफीम तस्कर बिहार के गया निवासी संजय यादव पुत्र हरेंद्र यादव एवं भरतपुर जिले की कुम्हेर तहसील के गांव नंगला खुटेला निवासी मान सिंह पुत्र हरि सिंह जाट के सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव सोमला में अफीम की सप्लाई देने की सूचना 23 मार्च को दोपहर मुखबिर द्वारा सूरौठ थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने टीम गठित कर सूरौठ थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, सत्यभान एवं विजेंद्र को गांव सौमला भेजा। पुलिस टीम ने गांव सौमला में वकील पुत्र शिवचरण पुजारी के घर पर दबिश देकर 385 ग्राम अफीम के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर सूरौठ थाने ले आई। इसके बाद थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने अफीम तस्करों से सांठगांठ कर मामले को रफा-दफा करने की एवज में 50 हजार की राशि रिश्वत में लेकर दोनों अफीम तस्करों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तारी दिखा दी। जब इस मामले की सूचना 24 मार्च को भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव एवं करौली एसपी नारायण टोंगस को लगी तो उन्होंने जांच के लिए हिंडोन डीएसपी किशोरी लाल एवं डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह को सूरौठ पुलिस थाने भेजा। जांच के दौरान दोनों पुलिस अधिकारियों को सूरौठ थाना प्रभारी के चेंबर से 385 ग्राम अफीम मिली।
अफीम मिलने पर तुरंत ही थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शांति भंग के आरोप में दिखाए गए अफीम तस्कर संजय यादव एवं मानसिंह जाट को पुलिस ने एनडीपीएस मामले में मामले में पुनः गिरफ्तार कर लिया है पुलिस इस मामले में अभी पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले को रफा-दफा करने के लिए सूरौठ थाना प्रभारी सैयद शरीफ अली ने 30 हजार रुपए की राशि नगद एवं 20 हजार फोन पे के जरिए रिश्वत में लिए गए। बरामद की गई 385 ग्राम अफीम की कीमत बाजार में करीब 50 हजार रुपए है।
What's Your Reaction?