Pratapgarh News: बीएसपी के जिला अध्यक्ष चौथी बार बने एडवोकेट सुशील कुमार गौतम
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: देशभर की राजनीति में उठकपठक के बीच शुक्रवार को एक फैसला सामने आया जिसमे बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती जी के इशारे पर ऐडवोकेट सुशील कुमार गौतम को प्रतापगढ़ जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया। सुशील कुमार गौतम एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी रहे है विधानसभा क्षेत्र बाबागंज से एवं जिला पंचायत सदस्य भी रहे है, लगातार चौथी बार इनको प्रतापगढ़ बहुजन समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
सुशील कुमार गौतम ने कहा कि 'मैं लगातार कई वर्षों से पार्टी मे जिलाध्यक्ष हूँ, जिलाध्यक्ष से पहले मैं बहुजन समाज का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूँ और रहूँगा, मैंने हमेशा बहन जी के आदेशों का पालन किया है और हमेशा करता रहूँगा।' खास बात हमें ये लगी कि आखिर सुशील कुमार को ही क्यों चौथी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया, उनसे बात करते समय हमे उनके अंदर वो क्षमता नजर आई जो एक राजनेता मे होनी चाहिए उनका विनम्रता से बोलना, अपने जिले के हर कार्यकर्ता को बराबर सम्मान देना।
बहन जी को किया आभार व्यक्त
सुशील कुमार गौतम ने आभार व्यक्त हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले का चौथी बार पुनः जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया हूं आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी का तहे दिल से आभार।
What's Your Reaction?