अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

Jul 15, 2023 - 05:31
Sep 9, 2023 - 17:38
 0
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

झालावाड़। राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक ब्लॉक पिड़ावा, भवानीमण्डी एवं डग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अनुराग भार्गव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सुनेल के सभा भवन में आयोजित की गई।


बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से विभागवार राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।  


उन्होंने तीनों ब्लॉक के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना की व्यापक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष घ्यान रखें की किसी भी मरीज को सीएचसी एवं पीएचसी के बाहर से दवाईयां न लेनी पड़े और न ही उसकी जांच बाहर करवाई जाए। उन्होंने तीनों ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारियों को नियमित रूप से सीएचसी एवं पीएचसी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्हांेने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आशा सहयोगिनियों, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।


उन्होंने जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार को उचित मूल्य की दुकानों पर स्टॉक खत्म होने के बाद आमजन को राशन से वंचित रह जाने की शिकायत पर उचित मूल्य दुकानों के स्टॉक का नियमित रूप से भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर मीना से विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में आमजन को दी जाने वाली पेंशन की जानकारी लेते हुए पालनहार योजना में शिक्षा विभाग के माध्यम से अध्ययन प्रमाण-पत्रों सत्यापन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।


इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, जनसूचना पोर्टल, जनआधार वितरण, घर-घर औषधि योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य लोककल्याणकारी योजनाओ ंकी समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए।


इस दौरान मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जो युवा 17 आयु वर्ग के हो गए हैं तथा पात्र व्यक्ति जो अब तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने से शेष रहे हैं उनका शत् प्रतिशत् पंजीयन कराने, मतदाता सूची में सम्मिलित ऐसे मतदाता जो अब क्षेत्र में निवास नहीं करते हैं, स्थानांतरित हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका सत्यापन करते हुए उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा अभिषेक चारण सहित संबंधित ब्लॉक के उपखण्ड अधिकारी तथा जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.