आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने राजकीय औषधालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में की शिरकत
सूरौठ में लोगों ने किया अभिनंदन
सूरौठ, करौली: आयुर्वेद विभाग के भरतपुर अतिरिक्त निदेशक सुशील पाराशर ने शनिवार को गांव सेवा में नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेद औषधालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम से लौटने पर कस्बा सूरौठ में स्थानीय लोगों ने अतिरिक्त निदेशक पाराशर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक पाराशर ने लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का महत्व बताया तथा सरकार की ओर से चलाए जा रहे आयुर्वेद आपके द्वार अभियान का भरपूर लाभ लेने की आमजन से अपील की।
सूरौठ तहसील मुख्यालय पर कामदार जी की हवेली के पास आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, गौरव प्रशांत व्यास सहित काफी लोगों ने आयुर्वेद डिपार्टमेंट के भरतपुर अतिरिक्त निदेशक सुशील पाराशर एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओम शंकर शर्मा का साफे एवं मालाएं पहनाकर सम्मान किया। सूरौठ निवासी डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि गांव सेवा में नवनिर्मित आयुर्वेद औषधालय भवन का शनिवार को गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुशील पाराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे थे।
What's Your Reaction?