बांसवाड़ा में आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वाधान में हुई आर-पार महारैली

Jul 15, 2023 - 05:38
Jul 16, 2023 - 08:07
 0
बांसवाड़ा में आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वाधान में हुई आर-पार महारैली
  1. आर-पार महारैली में पहुंचे हजारों आदिवासी
  2. जनसंख्या के अनुपात में और राज्य सेवाओं में मांगा पृथक आरक्षण
  3. दलित व ओबीसी समाज ने भी आरक्षण मंच की मांगों को दिया समर्थन

बांसवाड़ा,: आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वावधान में बांसवाड़ा के कालेज ग्राउंड में आर -पार महारैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे। महारैली में प्रातः 10 बजे से ही नारेबाजी के साथ आदिवासियों के आने का सिलसिला जारी हो गया और दोपहर बारह बजे तक सभा स्थल पर लगभग पच्चीस हजार लोग एकत्रित हो चुके थे। सभा का प्रारंभ बाबा साहब , बिरसा भगवान, गोविन्द गुरु,काली बाई की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके और माल्यार्पण करके किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रो.कमलकान्त कटारा ने कहा कि लंबे समय से आदिवासी समाज अनुसूचित क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण,राज्य सेवाओं में 6.5% पृथक आरक्षण की मांग लंबे समय से करता आ रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यदि सरकार विश्व आदिवासी दिवस से पूर्व तक आदिवासी आरक्षण मंच की मांगों को पूरा नहीं करती है तो विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वावधान में विशाल महासभा का आयोजन किया गया जायेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया जाएगा। जिला संयोजक धूलाराम भगोरा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ठोस ढंग से आदिवासी समाज की मांगों की पैरवी करनी होगी।

महारैली जिला प्रभारी मनोहर खड़िया ने समाज की मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग की। महारैली जिला सह प्रभारी दिनेश राणा ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित क्षेत्र में आरक्षण तो दे रखा है लेकिन पात्रता की बाध्यता लागू करके आरक्षण का मकसद व्यर्थ कर दिया। सभा को केन्द्रीय कमेटी सदस्य रूपलाल डामोर, लालशंकर पारगी, और जिला कमेटी सदस्य विवेक रावत, प्रकाश बामनिया, प्रमिला खराडी, महेश कटारा, भवानी निनामा, जसवंत भाभोर, राकेश रावत, ब्लाक संयोजक व ,उप जिला प्रमुख डाॅ.विकास बामनिया, दीपसिंह वसुनिया, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों आदि ने संबोधित किया।
सभा के पश्चात महारैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में बांसवाड़ा उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन केन्द्रीय कमेटी सलाहकार प्रो.कमलकान्त कटारा, जिला संयोजक धूलाराम भगोरा संयोजक रूपलाल डामोर, लालशंकर पारगी, महारैली जिला प्रभारी मनोहर खड़िया,सह प्रभारी दिनेश राणा के नेतृत्व में दिया गया। इसके पश्चात केन्द्रीय कमेटी सलाहकार द्वारा महारैली के समापन की घोषणा की गयी।

इस दौरान पूर्व विधायक भीमा भाई कटारा, प्रकाश मईडा, आशीष मकवाना, गुणवंत गरासिया, वेलाराम घोघरा, भगवती भील, संजय खांट, सुनील सुरावत, फूलशंकर चरपोटा, भीमजी सुरावत, डॉ. सोमेश्वर गरासिया, हरेंद्र मसार, कमलेश पारगी, डॉ नरेश पटेल, रोहित खड़िया, रूपजी बारिया, रविंद्र पारगी, परमेश्वर् मईडा, गणेश डामोर, सुरेंद्र निनामा, भगवती भील, दिनेश डामोर, अनिल डामोर भीम आर्मी, राकेश देवदा, कोदरलाल परमार, प्रेमशंकर नट, वालजी अड़, पवन बरोंडा, भास्कर निनामा,कोदरलाल बुनकर, आनंद निनामा, गुरमीत चरपोटा, दिनेश पारगी, विजय मईडा, मनोज डामोर, पीयूष खांट, दिनेश निनामा,नारायण दास पटेल, कमल मछार, दीपक मईडा, मनोज डामोर, नवीन खराड़ी, चंदुलाल डामोर, शंकरलाल पारगी कांतिलाल निनामा, जितेंद्र डोडियार, मुकेश खांट, राहुल कटारा, बसंत गरासिया, कमलेश पारगी आदि बड़ी संख्या मे बड़े जोश के साथ उपस्थित हुवे। संचालन बलवन्त मछार ने किया जबकि आभार केसर सिंह डामोर ने जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.