आगजनी से गाय और दो भैंस झुलसी, लाखो का नुकसान
सांसद रंजीता कोली ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढस
Bharatpur: ग्राम पंचायत अमोली के गांव मुड़िया साद में दो पशुपालकों के पशुबाड़ा में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया और आगजनी में एक गाय जलकर मर गई तथा दो भैंस बुरी तरह झुलस गई। सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह राजावत मय जाप्ता के पहुंचे और आग पर काबू पाने को दौसा जिले के कस्बा महवा से दमकल बुला कर चार घंटे मे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आगजनी में पशुधन व चारे का नुकसान हुआ और पाटोर टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई। आगजनी की सूचना पर सांसद रंजीता कोली ने क्षेत्रीय सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह व पीड़ित परिवारों से दूरभाष पर आगरे की विस्तार से जानकारी ली और रंजीता कोली ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया।
क्षेत्र के सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह ने बताया कि गांव मुड़िया साद में पशु पालक पवन सिंह और राहुल सिंह के पशु बाड़े में आग लग गई जिस आग में करीब 150 मन चारा और भारी मात्रा में ईंधन जलकर राख हो गए। आगजनी में एक गाय जलकर मर गई तथा 2 भैंस बुरी तरह से झुलस गई। आग की सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत आए और उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव ने हल्का के पटवारी तथा प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर भेजा। तक गाय का पशु चिकित्सा टीम ने पोस्टमार्टम किया और आग से झुलसी दोनों भैंसों का उपचार भी किया।
What's Your Reaction?