Saudi Arab: सऊदी अरब में मिला 8000 हजार साल पुराना मंदिर

Jul 15, 2023 - 04:20
Oct 10, 2023 - 19:31
 0

सऊदी अरब में मल्टीनेशनल टीम ने खुदाई करवाई और सर्व किया जिससे वहां एक पत्थर के मंदिर और वेदी की खोज हुई है अबतक। इसके अलावा कब्र भी पाए गए, यही नहीं इस प्राचीन सभ्यता में पुरानी मानव बस्तियों के अवशेष मिले हैं यहां मिले कब्र की संख्या अबतक 2807 है जो अलग अलग काल के हैं, यहां मिले पत्थरों के चित्रकारी और शिलालेख के आधार पर एक व्यक्ति की कहानी भी बताई गई है जिसमें धार्मिक शिलालेख भी सामने आएं हैं

सऊदी अरब के रेगिस्तान में मिले 8000 साल पुरानी मानव बस्तियों के अवशेष (Photo Credit- Saudi Heritage Commission)

यह जगह का अल-फाओ है जो किंडा राज्य की राजधानी थी यह जगह Wadi Al-Dawasir से 100 किमी दूर रेगिस्तान के किनारे Al-Rub' Al-Khali( The Empty Quarter) के नाम से बसी थी

saudigazette.com.sa के मुताबिक जब सऊदी अरब के अल-फाओ में मल्टीनेशनल टीम सर्वे करने गई तो जमीन से लेकर आसमान तक कई चौकाने वाली चीजें सामने आई

सर्वे करने गई टीम ने स्टडी किया तो पता चला कि स्थानीय लोगों गड्ढे खोद रखे थे नहरे भी थीं पानी की कुंड भी थे जिसे पता चला कि यहां की जो सिंचाई व्यवस्था थी वह काफी जटिल थी इन खोजों के जरिए उन्होंने यह भी पता लगाया कि सबसे कठिन रेगिस्तान में पानी को कैसे बचाते थे सऊदी अरब के अल-फाओ में रहने वाले मानव

कलाकृति जो अलफाओ में मिली हैं

पत्थरों की कलाकृतियों के जरिए हंटिंग ट्रेवल और बैटल के बारे में भी जानकारियां मिलती हैं अल-फाओ में खोजे गए पत्थरों पर किए गए चित्रकारी और शिलालेख Madhekar Bin Muneim नाम के एक व्यक्ति की कहानी को बताते हैं

फिलहाल अल-फाओ में सऊदी के तरफ से मल्टीनेशनल सर्वे की टीम लगातार खुदाई जारी कर रखी है, सर्वे का काम चल रहा है आगे की जो भी जानकारी आती है अपडेट कर दी जाएगी

By AGMDHEERAJ (Dheeraj Kumar)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bhupendra Singh Sonwal Bhupendra Singh Sonwal is a senior journalist and writer, he is also the founder of Mission Ki Awaaz, Bhupendra Singh Sonwal was born on 07 June 1997 in village Kanchroli, located near tehsil Hindaun City of Karauli district of Rajasthan.